Aadhar Update : इस नए फीचर से फेक फिंगरप्रिंट से नहीं निकलेगा पैसा
आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम से अब धोखाधड़ी से किसी भी तरह का लेनदेन नहीं किया जा सकेगा.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एईपीएस में एक नया सिक्योरिटी फीचर जोड़ दिया है.
फिंगरप्रिंट ‘लाइवलीनेस’ नामक यह नया फीचर AEPS के जरिए पैसा निकालने के लिए फेक फिंगरप्रिंट्स को रोकने में मददगार है.
UIDAI) ने नया फीचर सिलिकॉन पेड पर बनाए गए फिंगर प्रिंट का प्रयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी की खबरें आने के बाद लॉन्च किया है.
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम एक बैंक आधारित मॉडल है. इसमें आधार आधारित बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करके पैसे का लेनदेन किया जाता है.
इस नए सिक्योरिटी फीचर को सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिए एईपीएस पॉइंट ऑफ सेल मशीनों में डाला गया है.
इससे PoS को यह पता चल जाएगा कि इस्तेमाल किया जा रहा फिंगरप्रिंट किसी जीवित व्यक्ति का है या नहीं.
जब से AEPS इनेबल्ड हुआ है, तब से अब तक 1,507 करोड़ से ज्यादा का बैंकिंग लेनदेन हुआ है. इनमें से इस सिस्टम के माध्यम से 7.54 लाख धोखाधड़ी वाले लेनदेन हुए हैं.
देश भर में AEPS के दुरुपयोग की कई रिपोर्टों के बाद नए सिक्योरिटी फीचर को को ऐड किया गया है.
नए सिक्योरिटी फीचर से धोखाधड़ी वाले फिंगरप्रिंट और अवैध लेनदेन को ट्रैक करने में मदद मिलेगी.