- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- विंध्य
- /
- सीधी: पलक झपकते ही पार...
सीधी: पलक झपकते ही पार कर दिए रिटायर्ड प्रधान आरक्षक के 50 हजार
Sidhi MP News: सीधी शहर के सिटी कोतवाली अंतर्गत अस्पताल चौराहे के समीप बीते दिवस सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक के पास मौजूद 50 हजार की राशि पार किए जाने की शिकायत थाने में की गई। फरियादी सेनि. प्रधान आरक्षक हीरामणि तिवारी द्वारा घटना की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
CCTV में आया नजर
पुलिस ने बताया कि फरियादी हीरामणि द्वारा घटना की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस द्वारा घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज चेक किया है। फुटेज में आरोपी युवक किराना दुकान के काउंटर में रखे फरियादी के बैग से पैसे निकालते हुए दिखाई दे रहा है। अभी आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपी युवक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बैंक से किया पीछा
पुलिस की माने तो सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक हीरामणि एसबीआई बैंक अपना पेंशन का पैसा निकालने आया था। पैसा निकालने के बाद वह किराना दुकान गया। जहां फरियादी ने पैसों से भरा बैग दुकान के काउंटर पर रख दिया। अचानक वहां पहुंचे आरोपी ने बैग से पैसे निकाल कर उसे पार कर दिया। माना जा रहा है कि आरोपी बैंक से ही फरियादी का पीछा कर रहा था। जैसे ही उसे मौका मिला उसने बैग से पैसे पार कर दिए।
इनका कहना है
उप पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पैसे निकालते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा।