- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना: यूपी की धान एमपी...
सतना: यूपी की धान एमपी में गल रही, कारनामा आया सामने
सतना: यूपी की धान एमपी में गल रही, कारनामा आया सामने
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
सतना। मध्यप्रदेश की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश में धान की कम कीमत का फायदा उठाकर धान की कालाबाजारी में जुटे व्यापारियों का कारनामा एक बार फिर सामने आया है। उत्तरप्रदेश से लाई गई तकरीबन तीन लाख की धान मैहर पुलिस जब्त कर लिया है। बताया गया है कि उक्त धान मैहर के धानकारोबारी श्यामनारायण अग्रवाल पिता स्व. सुंदर अग्रवाल 50 वर्ष निवासी सोनवारी थाना मैहर की है।
AMZON DEALS : खरीदिये सामान भारी छूट में
मिली जानकारी अनुसार उत्तरप्रदेश के इलाकों से कम कीमत पर लाई जा रही धान मध्यप्रदेश में बिक्री का खेल जारी है। इस सिलसिले में यूपी की सीमा से धान से भरे आ रहे ट्रकों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। इसी सिलसिले में मैहर पुलिस को सूचना मिली कि दो ट्रकों में तकरीबन 15 टन धान उत्तरप्रदेश से मैहर पहुंची है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एसडीओपी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में संदिग्ध ट्रकों को रोककर चालकों से पूछताछ की तो पता चला कि दो ट्रकों में 15 टन धान मैहर के व्यापारी श्यामनारायण अग्रवाल के लिए लाई गई है।
Best Sellers in Health & Personal Care
कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस द्वारा ट्रक चालक छोटेलाल यादव तनय रामगरीब यादव 50 वर्ष निवासी ग्राम डीह थाना सोहागी एवं राजेश साकेत पिता सिपाहीलाल साकेत 32 वर्ष निवासी सोनवारी थाना मैहर से पूछताछ कर रही है। ट्रक चालकों ने बताया है कि उक्त धान व्यवसायी श्यामनारायण अग्रवाल की है जिसके बाद पुलिस ने कारोबारी से दस्तावेज मांगे हैं। दस्तावेज न मिलने के कारण पुलिस ने दोनों ट्रकों को धान समेत जब्त कर लिया है। वहीं आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।