- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- विकास दुबे के घर की...
विकास दुबे के घर की दीवारों से भारी मात्रा में निकली ऐसी चीजे, कानपुर पुलिस ने दी चौकाने वाली जानकारी
उत्तरप्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करके फरार होने वाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. लेकिन विकास दुबे के बारे में कानपुर पुलिस ने जो जानकारी दी वह चौकाने वाली थी.
कानपुर पुलिस के आईजी मोहित अग्रवाल ने खुलासा किया है कि जिस तरह लोग अपने घरों की दीवारों पर कीमती सामान चुनवा कर रखते थें, उसी तरह हत्यारे विकास दुबे ने अपने घर की दीवारों में भारी मात्रा में असलहा चुनवा कर रखें थें, जिससे वह अपने नापाक इरादों को अंजाम दे सके.
Kanpur Encounter: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज मुख्य आरोपी दुबे के सिर पर इनाम को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया
इसके पहले कानपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. विकास दुबे का राइट हैंड कहे जाने वाले दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीँ काकादेव इलाके से तीन और औरैया से एक गाडी बरामद की गई है. अब पता लगाया जा रहा है कि इन गाड़ियों का बिरुई गाँव वाले वारदात से कोई सम्बन्ध है या नहीं.
Three vehicles have been found in Kakadeo area (Kanpur) and one vehicle in Auraiya. An investigation is underway to ascertain whether these vehicles are linked to the case: Kanpur IG Mohit Agarwal on Kanpur encounter in which 8 policemen lost their lives pic.twitter.com/9ghFGwUSiR
— ANI UP (@ANINewsUP) July 5, 2020
दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा होगा दर्ज
कानपुर आईजी ने बताया दुर्दांत अपराधी को पकड़ने के लिए कोशिश सही दिशा में है. इसके साथ ही इस बात की जांच की जा रही है इतनी बड़ी वारदात के पीछे पुलिस महकमे के कौन लोग शामिल हैं. वो एक बात साफ करना चाहते हैं कि जो भी पुलिसकर्मी मुखबिरी के मामले में अगर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद अब प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों का क़त्ल, एक गंभीर
चौबेपुर थाना प्रभारी को किया जा चुका है सस्पेंड
उन्होंने कहा कि स्थानीय थाने के सभी पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है. यह सवाल अहम है कि पुलिस की दबिश के मारे में विकास दुबे को कैसे मिली. क्या किसी साजिश के तहत किसी को निशाना बनाया जा रहा था. इस तरह की वारदात के पीछे कितने दिन से कोशिश की जा रही है. यह सब महत्वपूर्ण सवाल हैं जिसका जवाब मिलना अभी बाकी है. जहां तक चौबेपुर के तत्कालीन एसएचओ की बात है तो उनकी भूमिका संदिग्ध हैं और उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram