- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- Yogi Government...
Yogi Government Encounter List: योगी सरकार में कितने एनकांटर हुए? पूरी लिस्ट देख लीजिये
Yogi Government Encounter List: उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तभी से यूपी पुलिस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बन गई है. आए दिन माफिया, गैंगस्टर और गुंडों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला 13 अप्रैल का है जहां झाँसी में STF ने माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल की हत्या के आरोपी असद अहमद और उसने साथी गुलाम शूटर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
अतीक अहमद के दम पर आम लोगों को प्रताड़ित करने वाला असद अहमद एनकाउंटर में मारा गया तो विपक्षी नेता और उस गुंडे के चाहने वाले विधवा विलाप करने लगे, कानून और न्यायालय की दुहाई देने लगे. कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है और सिर्फ उन्ही का एनकाउंटर हो रहा है.
यूपी ADG प्रशांत कुमार ने 13 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर यह साफ़ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज के खिलाड़ ज़ीरो टॉलरेंस की निति अपनाई गई है. जिसका नतीजा सब के सामने हैं.
योगी सरकार में कितने एनकाउंटर हुए
प्रशांत कुमार ने बताया कि अबतक यूपी पुलिस ने क्रॉस फायरिंग में 183 अपराधियों का एनकाउंटर किया है. यूपी सरकार ने एनकाउंटर की लिस्ट भी सार्वजनिक की है जिससे पता चलता है कि यहां धर्म, मजहब और जाति को देखकर नहीं बल्कि अपराध के आधार पर एनकाउंटर हुए हैं.
यूपी में हुए एनकाउंटर की लिस्ट
- 10 जुलाई 2020 को विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ था, जो उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था. बीच रास्ते में उसकी गाड़ी पलट गई थी और वह भागने की कोशिश कर रहा था.
- 25 जुलाई 2020 को गैंगस्टर टिंकू कपाला को यूपी STF ने एनकाउंटर में मार गिराया था, जिसपर एक लाख रुपए का इनाम था.
- 21 फरवरी 2021 को कासगंज मर्डर केस के आरोपी मोती सिंह को ढेर कर दिया गया था. मोतीसिंह पर सिधपूरा पुलिस स्टेशन के एक कॉन्स्टेबल की हत्या का आरोप था और उससे पहले मोती सिंह ने कासगंज के सब इंस्पेक्टर पर हमला किया था
- 18 अक्टूबर 2021 को लखनऊ के गोमती नगर में बंगलादेशी गैंगस्टर हमजा को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था
- मनीष सिंह उर्फ़ सोनू जिसपर 32 केस दर्ज थे वह भी इस केस में शामिल था जिसे वाराणसी में मुठभेड़ के दौरान न्यूट्रलाइज कर दिया गया था
- 30 सितंबर 2022 को गैंगस्टर विनोद कुमार सिंह को क्रॉस फायरिंग में ढेर कर दिया गया था, उसपर एक लाख रुपए का इनाम था
योगी राज में कितने एनकाउंटर हुए
- बीते 6 साल में यूपी पुलिस ने कुल 10.,713 एनकाउंटर किए हैं जिसमे 175 बदमाश मारे गए हैं. एनकाउंटर में जो भी मारा गया है उनपर संगीन आरोप थे
- मार्च 2017 के बाद से अबतक यूपी पुलिस ने 178 घोषित अपराधियों को ठिकाने लगाया है. इन सभी पर 75000 से 5 लाख रुपए तक का इनाम था
- 20 मार्च 2017 से लेकर 6 मार्च 2023 तक 23,063 एनकाउंटर हुए जिसमे 4991 अपराधी घायल हुए और 15 पुलिसकर्मी शहीद हुए. जबकि 1424 पूइसकर्मी घायल हुए
- 2017 में 28 अपराधी, 2028 में 41, 2019 में 34, 2020 और 2021 में 26-26 और 2022 में 14 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए, 6 मार्च 2023 तक 9 अपराधियों का एनकाउंटर हुआ