उत्तरप्रदेश

Western Central Railway: गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य तीन-तीन ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू

These trains of MP canceled due to non-interlocking
x

सांकेतिक तस्वीर 

Western Central Railway: गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य तीन-तीन ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है।

Western Central Railways:रेल प्रशासन द्वारा दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 05401/05402 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर (Gorakhpur- Lokmanya Tilak Terminus-Gorakhpur) के मध्य तीन-तीन ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है।

जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.11.2021, 12.11. 2021 एवं 19.11.2021 को गोरखपुर स्टेशन से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 08:50 बजे, कटनी 10:03 बजे जबलपुर 11.25 बजे, इटारसी 14.55 बजे भुसावल 19:10 बजे और तीसरे दिन 04:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.11.2021. 14.11.2021 एवं 21.11.2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 13:15 बजे प्रस्थान कर. भुसावल 19:40 बजे तथा अगले दिन इटारसी 02:00 बजे जबलपुर 05:50 बजे कटनी 0720 बजे, सतना 09:00 बजे और तीसरे दिन 00:15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 10 शयनयान श्रेणी 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल भरुआसुमेरपुर, रागौल, बौदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी. भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

Next Story