- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- वैक्यूम क्लीनर द्वारा...
वैक्यूम क्लीनर द्वारा मासूम के पिछवाड़े से युवकों ने भर पेट में हवा, हुई मौत
उत्तर प्रदेश। प्रदेश के पीलीभीत से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे सुनकर सभी हतप्रभ हैं। मामला यह है कि गुरूवार के दिन राइस मिल में काम कर रहे कुछ युवकों द्वारा एक किशोर के पिछवाड़े मंे वैक्यूम क्लीनर की मदद से हवा भर दी। जिससे किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। मृतक के चाचा ने पूरे मामले की शिकायत संबंधित थाने में की है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खमरिया गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई काफी दिनों से बीमार चल रहा है। वह असम हाईवे स्थित राइस मील में काम करता था। बीमारी के चलते वह अब बिस्तर में लेटा रहता हैं। जिससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है। लिहाजा बीते दिन उसका 15 वर्षीय बेटा कुछ युवकों के साथ उस मिल में काम करने गया।
लांच के दौरान साथ गए युवकों ने उसकी कैपरी उतारकर वैक्यूम क्लीयर से उसके पिछवाड़े में हवा भर दी थी। जिससे उसका पेट बुरी तरह से फूल आया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए समीप स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के मौत हो गई। युवक का नाम मितुल कुमार था।
परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की और आरोप लगाया गया कि मितुल को जान से मारने की मंशा से षड़यंत्र पूर्वक चार आरोपियों द्वारा ऐसा किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम प्रेशर से कपड़े साफ कर रहे थे। इसी दौरान मितुल वहां मौजूद था। प्रेसर से उसकी चड्ढी फट गई और हवा उसके पेट में चली गई।
जब यामी गौतम कपड़ों की वजह से आडीशन में हो गई थी फेल, कास्टिंग डायरेक्टर किया था यह कमेंट
तेजस फिल्म के लिए जमकर पसीना बहाती नजर आई कंगना रनौत, वीडियो हुआ वायरल