- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- यूपी/ पिता दूसरी महिला...
यूपी/ पिता दूसरी महिला पर उड़ा रहा था पैसे तो बेटे ने उठाया यह कदम...
चित्रकूट। यूपी के वित्रकूट में निही चिरौया गांव के एक मोड़ पर खून से लथपथ लाश होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और जांच की। मृतक की पहचान राजू उर्फ भोला जायसवाल 42 वर्ष निवासी बांदा के रूप में की गई। पुलिस शव का पीएम कराने के बाद जांच की तो हत्या का राज सुनकर चौक गई।
पुत्र ने चाकू से किया था कत्ल
चित्रकूट के एसपी ने इस सनसनी खेज वारदात के जानकारी मीडिया को देते हुये बताया कि हत्या करने वाला कोई और नही बल्कि मृतक का बेटा है। उसने चौराहे में पिता पर चाकू से हमला कर दिया था। जिससे चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस आरोपित पुत्र को गिरफ्तार करके घटना प्रयोग किया गया चाकू और कपड़े बरामद कर लिये है।
जमीन बेच कर महिला पर लगा रहा था रूपये
अरोपित पुत्र ने पुलिस को बताया कि उसका पिता गांव की जमीन बेच दिया और जो पैसे मिले थे उसे वह पंजाब मे रहने वाली महिला पर खर्च कर रहा था। इसको लेकर वह विरोध किया तो पिता उसे उलटा भला-बुरा कहने लगा। जिससे वह आवेश में आकर यह कदम उठाया है।