उत्तरप्रदेश

UP Elections: बनारस में मोदी और गांधी एकसाथ: पीएम के रोड शो के आगे फीकी पड़ी राहुल की सभा

UP Elections: बनारस में मोदी और गांधी एकसाथ: पीएम के रोड शो के आगे फीकी पड़ी राहुल की सभा
x
UP Elections Modi and Gandhi together in Banaras: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों की रैली है

UP Elections Modi and Gandhi together in Banaras: बाबा विश्वनाथ की नगरी में शुक्रवार 4 मार्च को बड़ा इत्तेफाक हो गया. काशी में एक तरफ राहुल गांधी बनारसियों से कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा तगड़ा रोडशो चल रहा है. दोनों एक दूसरे के बड़े प्रतिद्वंदी हैं और एक दूसरे का माजक उड़ाने के लिए दोनों कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. आज दोनों नेता काशी में हैं.

मोदी के रोडशो में अलग भौकाल था

प्रधानमंत्री मोदी का बनारस में रोड शो जारी है, काशी के महलदिया से गलोदिया चौक तक तीन किलोमीटर रोडशो चल रहा है. लोग अपने अपने सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी को देखने के लिए घर से बाहर निकले हैं. इस दौरन लोगों ने पीएम का स्वागत फूलों से किया, जहां-जहां मोदी का काफिला गया वहां की सड़क फूलों से भर गई.

राहुल की रैली का क्या हुआ

राहुल और प्रियंका गांधी भी शुक्रवार को बनारस गए, दोनों भाई-बहन एक किलोमीटर तक पैदल चल कर बाबा विश्वनाथ का दर्शन किए, इसके बाद फूलपुर में अपनी सभा को सम्बोधित करने के लिए राहुल गांधी रवाना हो गए. लेकिन पीएम मोदी की रैली में जो भीड़ देखने को मिली वो राहुल की सभा की तुलना में काफी ज़्यादा रही, अरे बहुतई ज़्यादा रही.

मोदी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे

पीएम ने काशी पहुंचकर मलदहिया चौक में स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति में माल्यार्पण किया और अपनी रैली के लिए निकल गए, सभा को सम्बोधित करने के बाद पीएम बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचकर पूजा भी करेंगे। फ़िलहाल मोदी का रोडशो जारी है

राहुल ने क्या कहा

राहुल गांधी ने अपनी रैली में कहा- आज पीएम रोजगार, नौकरी, 15 लाख की बात क्यों नहीं करते, मैं कभी नहीं कहूंगा की 15 लाख आपके खाते में आएंगे क्योंकि मैं झूट नहीं कहता। मोदी कहते हैं मेरा परिवार विदेशी है, जबकि हमारा परिवार इलाहबाद का है. सुना है मोदी जी ने मगरमच्छ से लड़ाई लड़ी थी, लेकिन हमने तो देखा उन्हें गंगा में उतरना भी नहीं आता.

राहुल ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी झूठे हैं, वो कहते हैं मैं हिन्दू धर्म की रक्षा करता हूँ, मोदी जी झूठ मत बोलो, आप किसान-मजदूर के लिए नहीं अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोलते हैं.

Next Story