- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- सपा नेता आजम खान को 2...
सपा नेता आजम खान को 2 साल की सज़ा! 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान हेट स्पीच दी दी
Azam Khan sentenced to 2 years: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को कोर्ट ने 2 साल की सज़ा सुनाई है. Azam Khan को 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान हेट स्पीच देने के मामले में यह सज़ा मिली है. रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने आजम खान को भड़काऊ बयान देने के मामले में दोषी पाया है.
#WATCH | UP: Today the judgement was passed in the 2019 case against SP leader Azam Khan. The case was lodged during the 2019 Lok Sabha election. The MP MLA court has found Azam Khan guilty and the judge has sentenced two years in jail along with Rs 1,000 fine to him: Sandeep… pic.twitter.com/8RYYGmYFlt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 15, 2023
आजम खान ने 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर घनोरा में एक गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में भाषण देते हुए कहा था-
प्रदेश का मुख्यमंत्री कातिल है, कत्ल का मुलजिम है, शर्म आनी चाहिए ऐसे ऐसे अधिकारियों को भेजा है, जो हमारी हत्या कराना चाहते हैं, जो दंगा कराना चाहते हैं, इनकी मां की कोख को लानत है, जिस कोख अपने उन्हें पैदा किया
इस बयान के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया था. जाहिर है इतना बेहूदा बयान देने वाले नेताओं की असली जगह जेल में ही है. ये सज़ा मिलने के पहले इसी साल आजम खान को कोर्ट ने मानहानि मामले में तीन साल की सज़ा सुनाई गई है जिसके बाद उनकी विधायकी खत्म कर दी गई थी.