उत्तरप्रदेश

प्रतापगढ़ सड़क हादसा: सवारी से लोड टैंपो से टकराया टैंकर! 9 की मौत, 5 की हालत गंभीर

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
10 July 2023 12:56 PM
Updated: 25 July 2023 3:30 AM
33 children reached hospital after eating jaggery chikki, notice issued to principal
x
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सड़क हादसे के दौरान 9 लोगों की मुअत हो गई है, टैंपो से टकराने के बाद टैंकर पलट गया

Pratapgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सोमवार शाम को भीषण सड़क हादसा घटित हुआ. इस दुर्घटना में 9 लोगों की जान चली गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया है कि प्रतापगढ़ के लीलापुर में 10 जुलाई की शाम को एक सवारी से लोडेड टैंपो को टैंकर ने टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए, टक्कर के बाद टैंकर भी पलट गया

लीलापुर में हुई टैंकर और टैंपों की भिड़ंत से 9 लोगों की मौत हो गई, सवारियां हवा में उछलते हुए कई मीटर दूर जाकर गिरीं, मरने वालों में 5 पुरुष, 3 महिलाएं और एकक बच्ची है. मृतकों की पहचान की जा रही है.

प्रतापगढ़ सड़क हादसा

बताया गया है कि इस हादसे में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इस हादसे पर सीएम योगी ने दुःख व्यक्त किया है और घायलों को मदद दिलाने के निर्देश दिए हैं. बताया गया है कि टैंकर के स्टेयरिंग में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आने के कारण बैलेंस बिगड़ गया, टेंपो से टकराने के बाद पलट गया।टैंकर रायबरेली से गैस लेकर आ रहा था

सीएम योगी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि के रूप में देने की बात कही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वो ऑटो के पीछे चल रहे थे, तभी टैंकर से उसकी टक्कर हो गई. ऑटो हवा में उछल गया उसमे बैठे लोग दूर जाकर गिरे, कई लोग टैंकर के नीचे दब गए. घटनास्थल में चीख-पुकार मच गई थी.

Next Story