उत्तरप्रदेश

मुंबई से पकड़ कर गैंगस्टर को UP ला रही थी पुलिस, कार मध्यप्रदेश में पलटी, आरोपी की मौत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:04 PM IST
मुंबई से पकड़ कर गैंगस्टर को UP ला रही थी पुलिस, कार मध्यप्रदेश में पलटी, आरोपी की मौत
x
मुंबई से पकड़ कर गैंगस्टर को UP ला रही थी पुलिस, कार मध्यप्रदेश में पलटी, आरोपी की मौतउत्तर प्रदेश: गैंगस्टर ऐक्ट के फरार आरोपी को मुंबई से

मुंबई से पकड़ कर गैंगस्टर को UP ला रही थी पुलिस, कार मध्यप्रदेश में पलटी, आरोपी की मौत

उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर ऐक्ट के फरार आरोपी को मुंबई से पकड़कर ला रही UP पुलिस की गाड़ी रविवार दोपहर संदिग्ध हालात में मध्यप्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गैंगस्टर आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई. बल्कि साथ में रह रहे कांस्टेबल की हालत गंभीर है.

क्यों यह दिग्गज अभिनेता हुआ CM योगी का आभारी , पढ़िए पूरी खबर

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस प्राइवेट वाहन से आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई गए थे. पुलिस को पता लगा था की आरोपी की लोकेशन मुंबई के नाला सोपारा की झुग्गी बस्ती में मिली थी जिसे पकड़ कर वापस आते समय इनोवा कार मध्यप्रदेश के गुना जिले में गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई जिसमे आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई.

यूपीजेईई-2020 : आज जारी होंगे परिणाम , काउंसिलिंग की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी

वहीं अफजल खान का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। इसके साथ ही पुलिसकर्मी संजीव, जगदीश प्रसाद व वाहन चालक सुलभ मिश्रा को भी चोटें आई हैं। फिरोज (58-R) के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में वर्ष 2014 में यूपी गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से फिरोज फरार चल रहा था।

इस वर्ष अयोध्या में राम लीला नहीं, वर्चुअल दीपोत्सव आयोजित किया जाएगा

VIDEO : ‘देश के भविष्य के लिए 2-5 गोली भी खालेंगे’ , जान से मारने की धमकी पर रवि किशन

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story