उत्तरप्रदेश

Varanasi-Rewa Highway: अब कम समय पर पूरी होगी वाराणसी से रीवा की दूरी

MP News Updates
x
Varanasi-Rewa Highway: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने बनाई राजमार्ग 135 (Highway 135)

Varanasi Rewa Highway News: सड़कों का सफर आसान करने के लिए यूपी सरकार (Uttar Pradesh) ने राजमार्ग 135 (National Highway 135) को तैयार कर लिया है। इसका लोकार्पण सोमवार को उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर जिले (Mirzapur) के लालगंज स्थित अतरैला गांव में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया है।

3 करोड़ से ज्यादा में बनाई गई सड़क

वाराणसी (Varanasi) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) को जोड़ने वाली इस सड़क को 3,037 करोड़ की लागत से बनाई गई है। यह सड़क 146 किलोमीटर लंबी है। इस सड़क के बन जाने से वाराणसी (Varanasi) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की दूरी महज तीन घंटे में तय की जा सकेगी। इसका निर्माण दो वर्ष में पूर्ण हुआ।

ज्ञात हो कि बार्डर से लगा होने के कारण मध्य प्रदेश के रीवा जिले से प्रतिदिन सैकड़ों लोग वाराणसी का सफर करते है। इस सड़क के बन जाने से रीवा के लोग अब महज 3 घंटे में वाराणसी पहुच सकेगे।

विकास से आएगी खुशहाली

लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आज एक साथ चार राष्ट्रीय राजमार्ग 3000 करोड़ से तैयार हुए हैं और जनता को समर्पित हो रहे है। उन्होने कहां कि किसान हो या नौजवान हर एक के जीवन में खुशहाली विकास से आएगी। हर घर में नल, आयुष्मान कार्ड मिल जाने से खुशहाली आएगी।

पानी से भी बनाया जाएगा रास्ता

सीएम ने कहा कि मां विंध्यवासिनी धाम में भारी भीड़ होने वाली है। इसके लिए हाइवे तो बन गया है। अब वाराणसी से प्रयाग के बीच पानी का जहाज चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि देश और प्रदेश की डबल डोज वाली सरकार काम कर रही है और सभी परियोजनाओं से जन जन का मंगल होगा।

मिर्जापुर में बनेगा रिवरपोर्ट

केन्दीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह प्रदेश धनवान है। कृषि की सभी सुविधाएं हैं फिर गरीब क्यों हैं? उन्होने कहां कि अब सुधार शुरू है और इसके लिए आप बधाई के पात्र है। क्योकि आप अगर चुनकर नहीं भेजते तो यह कैसे संभव होता। उन्होने कहा कि जब मैंने कहा कि गंगा में जहाज चलेगा तो लोग हंस रहे थे। वाराणसी से हल्दिया तक जल मार्ग बन गया। अब वाराणसी से प्रयागराज तक जलमार्ग भी जल्द शुरू होगा। तो बांग्लादेश तक जलमार्ग बनाने का काम होगा। उन्होने बताया कि मिर्जापुर में रिवरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी है। दिल्ली से उड़ा जहाज यहां जलयान पर उतरेगा।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story