उत्तरप्रदेश

#LSExitPoll2019: NDA को मिल सकती हैं 300 से ज्यादा सीटें, देखिए सभी Survey Agencies के आंकड़े

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:37 AM IST
#LSExitPoll2019: NDA को मिल सकती हैं 300 से ज्यादा सीटें, देखिए सभी Survey Agencies के आंकड़े
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

नई दिल्ली: अलग अलग सर्वे एजेंसीज के Exit Polls के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) 2019 में मोदी सरकार बनते दिखाई दे रही है. अभी तक मिले आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 300+ सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं यूपीए 120 से कम सीटों के आसपास सिमट सकता है. अब सबकी नजरें 23 मई को आने वाले नतीजों पर हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 435 सीटों पर लड़ी है और बाकी सीटें उसने सहयोगियों के साथ बांटी हैं. जबकि कांग्रेस कुल 420 सीटों पर चुनाव लड़ी है. बीजेपी की अगुवाई में एनडीए में इस बार 21 पार्टियां शामिल हैं. बिहार में उसको नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के आने से मजबूती मिली है और वोट प्रतिशत के हिसाब से उसका पलड़ा भारी है. वहीं यूपीए में इस बार कांग्रेस की अगुवाई में 25 पार्टियां शामिल हैं.

उधर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की है. शनिवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार और शरद यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने लखनऊ में मायावती और अखिलेश यादव से भी मुलाकात की है. माना जा रहा है कि कांग्रेस अब तीसरे मोर्चे की समर्थन से सरकार बनाने की कोशिश में जुट गई है. इसी बीच खबर आई है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती सोमवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगी. हालांकि कौन किस ओर रहेगा यह बहुत कुछ 23 मई को आने वाले नतीजों पर निर्भर करेगा. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का दावा है कि पार्टी 300 सीटे जीतकर एनडीए की सरकार बनाएगी.

कौन सा सर्वे किसको दे रहा है कितनी सीटें

इंडिया टुडे+ एक्सिस माय इंडिया : एनडीए- 339-365, यूपीए-72-105, अन्य- 68-94

रिपब्लिक+ सी वोटर : एनडीए- 287, यूपीए- 128, अन्य- 127

रिपब्लिक+ जन की बात : एनडीए- 305, यूपीए-124, अन्य- 113

टाइम्स नाऊ- वीएमआर : एनडीए- 306, यूपीए-142, अन्य- 94

न्यूज नेशन : एनडीए- 282-290, ​ यूपीए- 118-126, अन्य-130-138

न्यूज18 इंडिया-आईपीएसओएस : एनडीए- 336, यूपीए-82, अन्य-124

सुदर्शन न्यूज : एनडीए-313, यूपीए- 121, अन्य-108

एनडीए में प्रमुख शामिल पार्टियां भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी, अकाली दल, अपना दल(एस)

यूपीए में शामिल प्रमुख पार्टियां कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, लोकतांत्रिक जनता दल, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, जनता दल (सेक्यूलर), लेफ्ट पार्टियां, डीएमके, केरल कांग्रेस (जेकब)

ऐसे दल जो अभी किसी के साथ नही हैं तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी+बहुजन समाज पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, बीजेडी

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story