- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- Lakhimpur Kheri...
Lakhimpur Kheri Violence Case: 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा गिरफ्तार, आधी रात कोर्ट में पेश, 14 दिन की हिरासत में भेजा गया
Lakhimpur Kheri Violence Case
Lakhimpur Kheri Violence Case: लखीमपुर खीरी हिंसा कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को आशीष मिश्रा पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे हुए थें, जहां 12 घंटे तक चले इंटेररोगेशन के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद उसे आधी रात को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी आशीष मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत अन्य पर लखीमपुर हिंसा में मारे गए 4 किसान समेत 8 लोगों की हत्या का आरोप है. इसी मामले में पुलिस ने पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
मामले की जांच कर रहे एसआईटी प्रमुख पुलिस उप महानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल ने आशीष मिश्रा के गिरफ्तारी की जानकारी शनिवार रात 11 बजे दी है. उनके मुताबिक़, 'आशीष ने पुलिस के सवालों का उचित जवाब नहीं दिया और जांच में सहयोग नहीं किया. वह सही बातें नहीं बताना चाह रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया.'
एसआईटी ने आशीष मिश्रा से ये सवाल पूछे थे...
सूत्रों के मुताबिक, लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से ये सवाल पूछे गए-
- तिकुनिया में क्या कार्यक्रम होना था?
- कार्यक्रम किस वक्त शुरू हुआ और किस वक्त खत्म हुआ?
- कार्यक्रम में उनके साथ कौन-कौन लोग मौजूद थे?
- तिकुनिया में जो घटना हुई, उसकी शुरुआत कैसे हुई?
- घटना के वक्त आप कहां पर थे? घटनास्थल पर मौजूद न होने के क्या-क्या साक्ष आपके पास उपलब्ध हैं?
- जिस थार जीप से किसान कुचले गए वो किसके नाम पर है? थार जीप कौन चला रहा था और उसमें कौन-कौन लोग बैठे हुए थे?
- क्या आपके साथ लखनऊ के पूर्व मेयर अखिलेश दास का भतीजा अंकित दास भी था? थार जीप के पीछे चल रही है फॉर्च्यूनर कार किसकी थी?
- क्या फॉर्च्यूनर कार लखनऊ के पूर्व मेयर अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास की थी?
- क्या फॉर्च्यूनर कार में अंकित दास बैठा हुआ था और उसके साथ आप भी थे? घटनास्थल पर गोलियां चलने की आवाजें आ रही है क्या गोलियां आपकी तरफ से चलाई गई थी या फायरिंग किसानों ने की?
- आपके पास कितने लाइसेंसी असलहे हैं? अगर आप काफिले की गाड़ियों में शामिल थे उस वक्त आपके पास कौन सा लाइसेंसी असलहा था?
- पिस्टल लोड करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है क्या वो वीडियो आपका है?
- आप को घटना की जानकारी कब और कैसे मिली? घटना के बाद आप कहां गए?
- क्या आपने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी?
- पुलिस ने शुक्रवार सुबह 10 बजे आपको अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस लाइन में क्राइम ब्रांच के ऑफिस बुलाया था, आप वहां क्यों नहीं पहुंचे?
मारे गए ड्राइवर की तस्वीर अहम सबूत बनी
पूछताछ के दौरान मारे गए ड्राइवर की तस्वीर अहम सबूत बनी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम के दौरान हरिओम पीले रंग की धारीदार शर्ट पहने था, जबकि आशीष मिश्रा की ओर से हरिओम को थार जीप का ड्राईवर बताया गया था. दरअसल वायरल वीडियो और फोटो में थार जीप का ड्राइवर सफेद शर्ट में देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि घटना के दिन आशीष मिश्रा उर्फ मोनू सफेद शर्ट में था. गिरफ्तार आरोपियों में से भी एक ने थार जीप में मोनू के होने का जिक्र किया है.आरोपी ने बताया था कि घटना के तुरंत बाद मोनू की राइस मिल में गए थे. थार जीप से मिले 315 बोर के मिस कारतूसों की जांच जारी है. आशीष मिश्रा के 315 बोर के लाइसेंसी असलहे की कारतूस होने का शक है. एसआईटी ने शासन से फॉरेंसिक टीम की मांग की है.