- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- Hindon River Flood...
Hindon River Flood Video: हिंडन नदी में आई बाढ़ ने Noida-Gurugram में तबाही मचा दी! वीडियो डरा देंगे
Hindon River Flood Video: दिल्ली के युमना के बाद अब नोएडा की हिंडन नदी में बाढ़ आ गई. Hindon River में आई बाढ़ के वीडियोस वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोस में देखा जा सकता है कि कैसे नोएडा की सड़कें उफान मारती हुई नदियों में तब्दील हो गई है. गाड़ियां ऐसे बह रही हैं जैसे पानी में कोई तिनका, लोगों के फ्लैट्स में पानी भर रहा है. जन-जीवन पर भारी प्रभाव पड़ रहा है.
VIDEO | Commuters face inconvenience as incessant rainfall causes waterlogging in several parts of Noida. pic.twitter.com/0Vb4pC2P2N
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2023
Hindon River Flood ने भारत के सबसे नए और व्यवस्थित शहर को भी जलमग्न कर दिया है. किसी ने सोचा नहीं था कि Noida में भी बाढ़ आ सकती है. लेकिन बीते दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने नोएडा जैसे शहर को पानी-पानी कर दिया है. नोएडा में बाढ़ के बीच ऐसे कई वीडियोस सामने आए हैं जहां SUV, CAR, ऑटो, सब बह रहे हैं फिर भी लोग किसी तरह अपने ऑफिस के लिए निकल रहे हैं.
आज हिंडन नदी का जलस्तर
हिंडन नदी की बाढ़ का असर, घुटनों तक भर गया है पानी, सीवर और ड्रेनेज सिस्टम #hindonriver #greaternoidawest #society #gbntoday #Noida #Flood pic.twitter.com/jWSLUhL0jK
— GBN Today (@GBNToday) July 25, 2023
Hindon river water level Today: लगातार हो रही तेज बारिश से हिंडन नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. हिंडन बैराज पर खतरे का स्तर 205.8 है. जो आज 201.5 के स्तर में पहुंच गया है. बाढ़ के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया है. हालात को देखते हुए यूपी सरकार ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
पानी में डूब गईं 500 गाड़ियां
VIDEO | Several vehicles submerged in Greater Noida as water level of Hindon river rises.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/D8p94KUUUX
PTI ने नोएडा में आई बाढ़ का वीडियो (Noida Flood Video) शेयर किया है. जिसमे एक पार्किंग में खड़ी 500 गाड़ियां पानी में डुब गई हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब हैं. कही-कहीं पानी सड़क से 15 फ़ीट ऊपर बह रहा है. लोगों के घरों की ऊपरी मंजिल तक पानी छु रहा है.