- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- ऑनलाइन मूर्ति मंगवाकर...
ऑनलाइन मूर्ति मंगवाकर उसे दफनाया और कहा- देखो जमीन के अंदर से भगवान निकले, 35 हज़ार का चढ़ावा मिला, फिर जेल चला गया
उत्तर प्रदेश: यूपी के उन्नाव (Unnao, UP) में एक शख्स ने हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्ति मंगवाई और उसे जमीन में दफना दिया, कुछ दिन बाद जमीन में गाडी गई मूर्ति को उसने वापस बाहर निकला और लोगों से कहा 'देखो देखो!! भगवान प्रकट हुए हैं, भगवान की मूर्ति जमीन के अंदर से निकलती है' यह खबर पूरे इलाके में फ़ैल गई और लोगों ने उस शख्स के पास आकर चढ़ावा देना शुरू कर दिया।
लोगों के लिए भगवान की मूर्ति का जमीन से निकलना किसी आश्चर्य से कम नहीं था, लोगों ने उस शख्स पर भरोसा भी कर लिया, आरोपी ने 169 रुपए की मूर्ति मंगवाई थी और 35 हज़ार रुपए कमा चुका था. लोगों की आस्था इतनी बढ़ गई कि जिस जगह से मूर्ति निकली थी वहां मंदिर बनाने की योजना तैयार कर ली गई थी.
डिलेवरी बॉय ने पोल खोल दी
उन्नाव के हसनगंज के महमूदपुर गांव का मामला है, जहां एक शख्स ने ऑनलाइन मूर्ति आर्डर की और लोगों से कहा यह मूर्ति जमीन से प्रकट हुई है. लोगों को आरोपी ने बताया कि जब वह खेत जोत रहा था तभी यह मूर्ति उसे मिली, लेकिन भोलेभाले गांव वाले कहां जानते थे कि मूर्ति प्रकट नहीं हुई बल्कि अमेज़न से ऑनलाइन आर्डर की गई है.
In UP's Unnao, a man ordered small statues of Hindu deities for Rs 169 from an online company, dug it in his field and later spread the word that idols have been recovered from his field while tilling. Villagers started worshipping & began offering money in the make shift temple. pic.twitter.com/xuirkvWMhF
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 1, 2022
इस मामले की जनकारी पुलिस को लग गई, पुलिस को सच-सच उसी ने बता दिया जिसने आरोपी को मूर्ति का डिलेवरी पारसल किया था. पुलिस पूरे खेल को समझ गई. और मौके पर पहुंची
Pic 1: The idols that was claimed to have been recovered from field. Pic 2: The package that was ordered online. Pic 3 & 4: Delivery details pic.twitter.com/csUOf8EmIm
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 1, 2022
पुलिस ने देखा कि लोग मूर्ति की पूजा कर रहे हैं, और आरोपी रवि, रवि का भाई विजय और दोनों के पिता अशोक वहीं बैठकर चढ़ावा जुटा रहे हैं. पुलिस ने तीनों को धर लिया। इन तीनों ने मिलकर ग्रामीणों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया और उनसे गलत तरीके से पैसे कमाए। तीनों पर मामला दर्ज हुआ और जेल चले गए.