- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- दीपदान का विशेष महत्व...
उत्तरप्रदेश
दीपदान का विशेष महत्व होने के चलते यहां पहुंच रहे लाखो की संख्या में भक्त, भगवान की रहती है कृपा..
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:08 PM IST
x
दीपदान का विशेष महत्व होने के चलते यहां पहुंच रहे लाखो की संख्या में भक्त, भगवान की रहती है कृपा..चित्रकूट। सतना जिले का चित्रकूट की धार्मिक
दीपदान का विशेष महत्व होने के चलते यहां पहुंच रहे लाखो की संख्या में भक्त, भगवान की रहती है कृपा..
चित्रकूट। सतना जिले का चित्रकूट की धार्मिक नगरी में लाखो भक्त पहुच कर दीपदान कर रहे है। भक्त कामता नाथ के दर्शन लाभ लेने के साथ ही परिक्रमा भी लगा रहे है। धनतेरस से दीवाली तक चित्रकूट में भक्तो के चलते रौनक बढ़ गई है।
12 वर्षो तक भगवान राम ने की थी तपस्या
यूपी और एमपी की सीमा पर स्थित चित्रकूट का स्थान अपने आम में रमणीय होने के साथ ही पवित्र स्थल है। शास्त्रो के मुताबिक भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण अयोध्या का राज पाठ छोड़कर 12 वर्षो तक चित्रकूट में ही रह कर वे तपस्वी जीवन व्यतीत किए थे। यही वजह है कि इस स्थान का तीर्थ स्थलों में काफी महत्वं है।
कोरोना के बाद अब स्क्रब टाइफस की दस्तक, कई जिलो में पाए गए इसके मरीज…
दीपदान में पहुचते है भक्त
चित्रकूट में धनतेरस से दीवाली तक प्रतिवर्ष मेला लगता है। इस दौरान दूर दराज से भक्त यहां पहुच कर दीप जला रहे है। ऐसी मान्यता है कि दीप जलाने से तपस्वी रूप में रहे भगवान राम, सीता और लक्ष्मण जी की कृपा भक्तो में रहती है।
- Sharad Purnima 2020 : इस साल कब गिरेगा आकाश से अमृत, जानिए शरद पूर्णिमा की तिथि और महत्व..
- अपनी बहु को 20 कैरेट डायमंड देगी शिल्पा शेट्टी, लेकिन रख दी ऐसी शर्त की सुनकर सभी रह गए दंग..
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में कई पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन...
- छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना वायरस मामले दो लाख के पार
- चित्रकूट के हनुमान धारा में सुरक्षा को लेकर रोपवे के शुभारंभ पर उठाये सवाल
Aaryan Dwivedi
Next Story