उत्तरप्रदेश

18 लाख शिक्षक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 08 को, जारी होने जा रही रिजल्ट शीट

up tet result 2022
x
यूपी टीईटी-टेस्ट का परीक्षा परिणाम 08 को घोषित होने जा रहा है

यूपी: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम अब जल्द ही उम्मीदवारों के पास होगा। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण को परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की अनुमति मिल गई है। खबरों के तहत 08 अप्रैल को यूपी टीईटी-टेस्ट के रिजल्ट परीक्षा में शामिल हुए आवेदक देख सकेगें, जानकारी के तहत रिजल्ट शीट को परीक्षा नियमक आयोग 07 अप्रैल को ऑफिशियल बेवसाइट पर जारी करने जा रहा है।

परीक्षार्थी आवेदक परीक्षा नियामक आयोग की आफिशियल बेवसाइट पर एप्लीकेशन नंबर, रोल नबंर एवं पासवर्ड डालकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

18 लाख लोगों ने दिया है एग्जाम

जानकारी के तहत यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा में 21 लाख युवाओं ने आवेदन फार्म भरा था। जिसमें लगभग 18 लाख आवेदकों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है। जिसका परिणाम अब सामने आने वाला है। इस परिणाम में युवाओं का शिक्षक बनने का सपना पूरा होगा।

पेपर लीक होने की आई थी खबर

शिक्षक पात्रता परीक्षा को एक बार निरस्त भी किया गया था। दरअसल यह परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई थी, जबकि इस परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को होना था। परीक्षा के पूर्व ही पेपर लीक होने की खबर आ जाने से परीक्षा नियामक आयोग ने परीक्षा को निरस्त कर दिया था।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story