उत्तरप्रदेश

UP Election 2022: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, महिला और किसान वोटरों पर फोकस

UP Election 2022
x
भाजपा ने यूपी की जनता से घोषणा पत्र में किया यह वादा

Uttar Pradesh Chunav Hindi News: उत्तर प्रदेश की जनता से भाजपा ने जो चुनावी वादा किया है। उसके तहत छात्राओं को स्कूटी तो महिलाओं को मुफ्त मे 2 सिलेंडर एवं किसानों को फ्री बिजली देने की बात कहते हुए वोटरों को अपने पक्ष में करने का प्रयास की है। मंगलवार को लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए जन मानस को पार्टी की मंशा से अवगत कराए है।

किसान और युवाओं की बात

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में किसानों को सिचाईं के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे किसानों के ऊपर कर्ज का बोझ कम होगा। हर परिवार एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर जिले में कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रशिक्षण के लिए हर ब्लॉक में आईटीआई की स्थापना की जाएगी।

महिलाओं से वादा

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को हर साल होली और दीपावली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंजर दिए जाएंगे। 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था होगी। विधवा और निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रतिमाह की जाएगी।

दंगामुक्त हुआ राज्य

अमित शाह ने कहा कि पांच साल पहले उत्तर प्रदेश को दंगायुक्त प्रदेश माना जाता था. बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. पांच साल की बीजेपी सरकार चलने के बाद अपराधी राज्य से पलायन कर गए हैं. डकैती के मामलों में 57 फीसदी और रेप के मामलों में 42 प्रतिशत की कमी हुई है। 2 हजार करोड़ की संपत्ति बुआ और भतीजे की सरकार में अपराधियों ने कब्जा कर ली थी जिसे योगी सरकार ने मुक्त कराया।

संकल्प पत्र के वादे

  • किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
  • लव जिहाद को कम करने के लिए 10 वर्ष की सजा और 1 लाख जुर्माने का प्रबंध करेंगे
  • 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपए तक की न्यूनतम दर पर लोन
  • कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी
  • 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करेंगे
  • कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करेंगे
  • गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद
  • उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
  • 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना
  • 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन- आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़
  • हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन
  • गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान
  • 6 मेगा फूड पार्क- निषादराज बोट सब्सिडी योजना
  • मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story