- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- Ayodhya Ram Mandir...
Ayodhya Ram Mandir Construction Progress: अयोध्या राम मंदिर निर्माण कितना पूरा हुआ? तस्वीरों में देखें
Ayodya Ram Mandir Pics: अयोध्या में भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि में भव्य मंदिर का निर्माण तेज़ी से चल रहा है। हाल ही में रामलला मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें इंटनेट में अपलोड की की गई हैं. जिसमे साफ़ दिखाई देता है कि श्री राम जन्मभूमि में मंदिर किस तरह से बन रहा और और पूरी तरह बनने के बाद गर्भगृह कैसा नज़र आने वाला है।
Ayodhya Ram Mandir Latest Pics: श्री राम मंदिर के निर्माण की लेटेस्ट फोटोज ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शेयर की हैं. तस्वीरों को देखकर दिल को ठंडक मिलती है. विदेशी आक्रांताओं ने हिन्दुओं के आराध्य की जन्मभूमि में विवादित ढांचे का निर्माण करा दिया था और 500 साल बाद उस गुलामी के प्रकित को हटाकर भगवान की जन्मभूमि में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है
राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें
श्री राम मंदिर परिसर की 70% भूमि में मतलब करीब 50 एकड़ के हिस्से में सिर्फ हरियाली होगी। यहां वही वृक्ष लगाए जाएंगे जिनका वर्णन रामायण में मिलता है
रिसर्च में पाया गया है कि 19 साल तक सूर्य अपना पथ नहीं बदलेगा, मंदिर में सूर्य की किरणों को डायवर्ट करने की विधि का इस्तेमाल होगा। जब सूर्य आसमान के बीचो-बीच होगा तो उसका प्रकाश सीधा गर्भगृह तक पहुंचेगा। रामलला की पवित्र प्रतिमा के माथे पर सूर्य की किरणे पड़ेगी। इसे सूर्य तिलक कहा जाएगा
श्री राम मंदिर का निर्माण भले ही मॉर्डन तरीके से हो रहा है लेकिन इसमें सीमेंट, लोहे ही सरिया या ईंट का इस्तेमाल नहीं हुआ है। पूरा मंदिर प्राचीनकाल में बनाए जाने वाली आर्किटेक्चर को देखकर बनाया जा रहा है
राम मंदिर का निर्माण पूरा होने में 2023 तक का समय लग जाएगा, इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा