- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- भाई की डॉट से नाराज...
भाई की डॉट से नाराज बहन ने कर डाला बड़ा कांड, फिर हर किसी की कांप गई रूह..
भाई की डॉट से नाराज बहन ने कर डाला बड़ा कांड, फिर हर किसी की कांप गई रूह..
प्रयागराज। भाई-बहन का रिश्ता रक्षा करने वाला है। लेकिन प्रयागराज यमुना पार रहने वाली एक बहन ने अपने ही भाई पर दनादन गोलियां चलाकर उसे मौत की नींद सुला दिए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर में पहुचे तो देखा कि युवक लहूलुहान पड़ा हुआ है।
इंस्पेक्टर का है परिवार
बताया जा रहा है कि लड़की जिस गन से भाई पर गोली चलाई थी वह उसके पुलिस इंस्पेक्टर पिता की है। वे यूपी में ही नौकरी करते है। घर में भाई-बहन और उनकी रहती है। मां बीमारी के चलते चल फिर नही पाती हैं।
भाजपा की डबल इंजन सरकार लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रही है: अखिलेश यादव
भाई की डॉट से नाराज थी लड़की
भाई पर गोली चलाए जाने के पीछे का जो कारण सामने आ रहा है उसके तहत भाई ने अपनी बहन को किसी लड़के के साथ घूमता हुआ देख लिए था। जिसके चलते उसने बहन को जमकर डॉट फटकार लगाई थी। जिससे वह भाई से इतना ज्यादा खफा हुई की उसने यह कांड कर डाला।
जेवर छिपा कर मामले को दबने की कोशिश
भाई की हत्या मामले में अपने को बचाने के लिए बहन घर की आलमारी में रखे आभूषण को छिपा दिए था। जिससे पुलिस समझे की लूटपाट के चलते यह घटना घटी है। लेकिन पुलिस ने इस मामले को एक घंटे में ही सुलझा लिए।
- जब मरते-मरते बची थी ऐश्वर्या रॉय लोगो ने कहा सुसाइड की कोशिश की..बोल्ड सीन से नाराज थे अमिताभ व जया, फिर ये सच आया सामने..
- इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे सलमान खान, अभी तक किसी को नहीं है पता, पढ़िए
- अभिनेता अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा, प्रेमिका के भाई हो चुके गिरफ्तार
- भाजपा की डबल इंजन सरकार लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रही है: अखिलेश यादव
- पन्ना: जिस भाई ने अपनी बांहो में लेकर छोटे भाइयो को खिलाया, उन्ही ने काट डाला हाँथ, रीवा रेफर
Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News