- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- Amethi Lok Sabha...
Amethi Lok Sabha Election 2019: स्मृति ईरानी ने हलफनामे में यह बताई अपनी एजुकेशन
अमेठी। यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा प्रत्याशी ने अपने हलफनामे में बताया है कि 1991 में 10वीं और 1993 में 12वीं की परीक्षा पास की है। इसके बाद 1994 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में तीन साल के डिग्री कोर्स के लिए एडमिशन लिया था, लेकिन बैचरल ऑफ कॉमर्स का यह कोर्स पहले ही साल में छोड़ दिया था। यानी उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा नहीं किया। मालूम हो, अमेठी में स्मृति का मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से है, जहां 6 मई को वोटिंग होगी।
इससे पहले स्मृति ईरानी की शिक्षा विवादों में रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कथिततौर पर चुनाव आयोग को यह जानकारी दी थी कि उन्होंने 1994 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इस पर विपक्ष में सवाल उठाए थे और कई महीनों तक बयानबाजी हुई थी।
स्मृति के पास है 4.71 करोड़ की सम्पत्ति गुरुवार को चुनाव आयोग में जमा हलफनामे के मुताबिक, स्मृति के पास 4.71 करोड़ की सम्पत्ति है। इसमें 1.75 करोड़ की चल और 2.96 करोड़ की अचल सम्पत्ति है। अचल सम्पत्ति में 1.45 करोड़ की खेती की जमीन और 1.50 करोड़ की रहवासी बिल्डिंंग शामिल है। 31 मार्च 2019 तक उनके पास 6.24 करोड़ रुपए नकद और 89 लाख रुपए बैंक में जमा थे।
उनके पास 18 लाख रुपए नेशनल सिक्योरिटी स्कीम (NSS) और पोस्टल सेविंग्स इंश्योरेंस के रूप में हैं। वहीं 1.05 लाख रुपए के अन्य निवेश हैं। उनके पास 13.14 लाख रुपए के मूल्य के वाहन और 21 लाख रुपए की ज्वेलरी है। उनके खिलाफ कोई पुलिस केस नहीं चल रहा है, ना ही उनके सिर पर कोई लोन है। स्मृति के पति जुबिन ईरानी के पास 1.69 करोड़ रुपए की चल और 2.97 करोड़ रुपए की अचल सम्पत्ति है।