उत्तरप्रदेश

आमिर ख़ान ने दी थी सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:52 AM IST
आमिर ख़ान ने दी थी सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी
x
आमिर ख़ान ने दी थी सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी मुम्बई एटीएस ने धर दबोचा कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मीडिया

आमिर ख़ान ने दी थी सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी

मुम्बई एटीएस ने धर दबोचा

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को मीडिया डेस्क के ज़रिए एक युवक ने बम से उड़ाने की धमकी दे डाली थी, जिसके बाद यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने धमकी देने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी, शनिवार को मुम्बई की एन्टी टेररिज्म स्क्वाड को बड़ी सफलता मिली, धमकी देने वाले का नाम कामरान आमिर ख़ान है।मुम्बई एटीएस ने आरोपी को मुम्बई के चुना भट्टा इलाके से पकड़ा है और उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स के हवाले कर दिया है

‘इतना प्रेशर बना दिया की मैं तनाव झेल नहीं पाया’, लिखकर जनता के चहेते थाना प्रभारी ने Suicide कर लिया

नशे का आदि है कामरान

धमकी देने वाला आरोपी कामरान आमिर ख़ान का उत्तर प्रदेश से कोई नाता नहीं है वह 5वी क्लास तक पढ़ा है और नशे का आदि है। उसके पिता की मौत 2 महीने पहले ही हुई है वो मुम्बई में अपने भाई बहन और माँ के साथ न्यू महाडा कॉलोनी में रहता है।

LOCKDOWN 4.0 में मिली थी राज्यों को छूट, लेकिन की गई लापरवाही, अब सख्त एक्शन लेगा केंद्र

धमकी ये ये कहा था बम से उड़ाने वाला हूं..

आरोपी ने मीडिया डेस्क 112 पर व्हाट्सएप मैसज कर के सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, उसके सीएम को विशेष सम्प्रदाय का दुश्मन बताया और मैसेज में लिखा " मैं सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा कर मारने वाला हूं वो ( सम्प्रदाय विशेष का नाम) के दुश्मन हैं। जिसके बाद गोमती नगर लखनऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

[signoff]

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story