उत्तरप्रदेश

जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, आबकारी अधिकारी समेत 11 निलंबित : CHITRAKOOT NEWS

News Desk
23 March 2021 9:07 PM IST
जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, आबकारी अधिकारी समेत 11 निलंबित : CHITRAKOOT NEWS
x
चित्रकूट। जिले के राजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जहरीली शराब के सेवन से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते रविवार को हुई घटना में 5 लोगों की मौत हुई थी जबकि आधा दर्जन ग्रामीण बीमार हो गये थे जिनमें 2 लोगों की मौत सोमवार हो गई। इसके अलावा अभी भी कुछ ग्रामीण शराब के सेवन से बीमार हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। लेकिन 2 दिन के भीतर 7 लोग जहरीली शराब का शिकार हो गये। मृतकों में बब्बू पुत्र शेखर देवारी गांव एवं चुन्ना पुत्र महावीर भदेदु गांव सहित पांच अन्य शामिल हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। 

चित्रकूट। जिले के राजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जहरीली शराब के सेवन से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते रविवार को हुई घटना में 5 लोगों की मौत हुई थी जबकि आधा दर्जन ग्रामीण बीमार हो गये थे जिनमें 2 लोगों की मौत सोमवार हो गई। इसके अलावा अभी भी कुछ ग्रामीण शराब के सेवन से बीमार हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। लेकिन 2 दिन के भीतर 7 लोग जहरीली शराब का शिकार हो गये। मृतकों में बब्बू पुत्र शेखर देवारी गांव एवं चुन्ना पुत्र महावीर भदेदु गांव सहित पांच अन्य शामिल हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी अनुसार उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में जहरीली शराब पीने की घटना में रविवार को 5 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो गये। जहां सोमवार को दो लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना को गंभीरता से लेते उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी रामप्रकाश व जिला आबकारी अधिकारी चतरसेन, आबकारी निरीक्षक असरफ अली, प्रधान आबकारी सिपाही सुशील पाण्डेय व संदीप कुमार मिश्रा को निलंबित करने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में घटना में लापरवाही बतरने के आरोप में बृजेश पाण्डेय उपनिरीक्षक, भूपेंद्र सिंह कांस्टेबल, संदीप कुमार, लेखापाल राजेश सिंह एवं चैकीदार सुनील कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

नकली शराब बिक्री करने वाले चार गिरफ्तार

चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में की गई कार्रवाई मंे नकली शराब की बिक्री करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से काफी मात्रा में नकली शराब भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान त्रिलोक सिंह, रामप्रकाश यादव, अशोक कुमार एवं चंद्रभान को जहरीली शराब बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story