उत्तरप्रदेश

UP: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, घटनास्थल पर मची भगदड़

sidhi mp news
x
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Unnao Truck Accident: सड़क किनारे अमरूद बेच रहे किसान के पास खड़े 4 ग्राहकों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में चारों मृतकों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि कर दी। हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भगदड़ सी मच गई। 4 मृतकों में तीन की शिनाख्त कर ली गई है तो वही एक की शिनाख्त के लिए थानों को सूचना दी गई है।

हाईवे पर हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ कानपुर हाईवे (lucknow kanpur highway) के पास स्थित जाजमऊ में सड़क के किनारे किसान अमरुद बेचने के लिए ठेला लगाए हुए था। कार सवार चार लोग अमरुद खरीदने के लिए ठेले के पास रुके। लेकिन कुछ ही देर में लखनऊ से कानपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ठेले के पास खडे कार सवार लोगों को कुचल दिया।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

बताया जाता है की हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। लोगों को ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे ट्रक चालक का ट्रक से नियंत्रण हट चुका है। लोग अपनी जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने हादसे में हुए चारों लोगों को घायल मानते हुए अस्पताल लेकर गई।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

बताया जाता है कि हादसे के बाद घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस को चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद जानकारी दी। चिकित्सकों का कहना था की चारों की मौत हो चुकी है। जिनमें तीन की पहचान पुलिस ने कर ली। मृतकों में उन्नाव के हसनगंज कस्बे के रहने वाले रमेश कुमार गुप्ता, शिवनारायण गुप्ता और विजय कुमार है। वहीं सड़क पर मिले एक शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जिसके लिए अन्य थानों में सूचना भेजी गई है जिससे जल्द से जल्द मृतक की पहचान हो सके।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story