- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- इन 14 राज्यों की 400...
इन 14 राज्यों की 400 से ज्यादा सीटों पर BJP को टक्कर देने की तैयारी में संयुक्त विपक्ष
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी के खेमे में ज्यादा हलचल दिखाई दे रही है. बीजेपी अध्यक्ष 'जनसंपर्क अभियान' के तहत एक-एक करके सभी बीजेपी शासित राज्यों का दौरा कर रहे हैं. उधर, विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ चुनाव पूर्व गठबंधन बनाने की कोशिश में हैं. हालांकि संयुक्त विपक्ष का नेता कौन होगा? इस पर आम राय नहीं बन सकी है. विपक्षी दल हर राज्य में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर संयुक्त उम्मीदवार उतारना चाहते हैं.
संयुक्त विपक्ष की नजर 14 राज्यों की 400 से ज्यादा सीटों पर है. इनमें से अधिकांश राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने 2014 में अभूतपूर्व सफलता पाई थी. यह सफलता मतों के विभाजन के कारण मिली थी. इसलिए इस बार विपक्षी पार्टियों का प्रयास एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करने का है.
संयुक्त विपक्ष इन 14 राज्यों की 400 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को मात देने की जुगत में है. ये राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, झारखंड हैं. सीटों के लिहाज से बात करें तो उत्तर प्रदेश में लोकसभा की उत्तर प्रदेश 80, पश्चिम बंगाल में 42, आंध्रप्रदेश में 42, बिहार में 40, कर्नाटक में 28, महाराष्ट्र में 48, झारखंड में 14, मध्यप्रदेश में 29, छत्तीसगढ़ में 11, राजस्थान में 25, गुजरात में 26, उत्तराखंड में 5, पंजाब में 13, हरियाणा में 10 और हिमाचल प्रदेश में 4 सीटें हैं.