ऑटो

स्कोडा ने लॉन्च की 2020 रेपिड सेडान जानिए फीचर्स और कीमत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:53 AM IST
स्कोडा ने लॉन्च की 2020 रेपिड सेडान जानिए फीचर्स और कीमत
x
स्कोडा ने लॉन्च की 2020 रेपिड सेडान जानिए फीचर्स और कीमतस्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी 2020 रेपिड 1.0 TSI सेडान लॉन्च कर दी है।

स्कोडा ने लॉन्च की 2020 रेपिड सेडान जानिए फीचर्स और कीमत

स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी 2020 रेपिड 1.0 TSI सेडान लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख से लेकर 11.49 लाख रुपए तक है। BS6 नॉर्म्स वाली इस कार को कंपनी ने 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लॉकडाउन शुरू होने से पहले मिड-मार्च में कर दी थी। दूसरी तरफ, कंपनी ने अपनी कारोक SUV भी लॉन्च की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए है।

अब स्मार्टफोन से खरीद सकेंगे MG Hector.. “MY MG APP” हुआ लॉन्च

Variants

2020 स्कोडा रैपिड पांच वैरिएंट्स - राइडर, एम्बिशन, ओनेक्स, स्टाइल और मोंटे कार्लो में उपलब्ध होगी। 2020 स्कोडा कारोक में केवल एक ही संस्करण होगा। 2020 स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट दो वैरिएंट- स्पोर्टलाइन और लॉरिन और क्लेमेंट में आएगी।

Features

2020 स्कोडा रैपिड में एलईडी डीआरएलएस, एलईडी टेल लाइट्स, 16-इंच के अलॉय व्हील, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे। 2020 स्कोडा कारॉक में एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप्स, रूफ रेल्स, अलॉय व्हील्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। 2020 स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट में नए फ्रंट बम्पर के साथ-साथ फ्रेश ग्रिल और हैडलैंप्स मिलेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि शानदार फेसलिफ्ट का केबिन अपने पूर्ववर्ती की तुलना में अधिक प्रीमियम होगा।

TATA MOTORS की इन गाड़ियों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट..

Price

नई स्कोडा रैपिड की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज में होने की उम्मीद है। जहां तक ​​नए स्कोडा कारोक मूल्य की बात है, हम इसे 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद कर रहे हैं। नई स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ऊपर से शुरू हो सकती है।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story