उमरिया

मालामाल समिति प्रबंधक के सम्पत्ति की जांच में जुटी EOW, अल सुबह घर में की छापामार कार्रवाई : UMARIA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:08 PM IST
मालामाल समिति प्रबंधक के सम्पत्ति की जांच में जुटी EOW, अल सुबह घर में की छापामार कार्रवाई : UMARIA NEWS
x
मालामाल समिति प्रबंधक के सम्पत्ति की जांच में जुटी ईओडब्ल्यू , अल सुबह घर में की छापामार कार्रवाई : UMARIA NEWS आय से अधिक सम्पत्ति

मालामाल समिति प्रबंधक के सम्पत्ति की जांच में जुटी ईओडब्ल्यू , अल सुबह घर में की छापामार कार्रवाई

उमरिया (UMARIA NEWS) । आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) रीवा की टीम ने समिति प्रबंधक के घर में गुरूवार की अल सुबह छापामार कार्रवाई करके उसके सम्पत्ति की जांच कर रही है।

पहले ही जांच में मिली सम्पत्ति

शहडोल संभाग के उमरिया जिले अतंर्गत पतौर समिति में पदस्थ प्रबंधक रामसुमन गुप्ता के ग्रह ग्राम सगुनी स्थित घर में ईओडब्ल्यू के अधिकारियो के द्वारा जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले ही दौर की जांच में समिति प्रबधंक के यहां काफी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, जमीन के दस्तावेज व अन्य सम्पत्ति की जानकारी लगी है। हांलाकि जांच कार्रवाई अभी जारी है। पूरी जांच के बाद ही समिति प्रबधंक की सम्पत्ति का खुलासा होगा।

REWA कलेक्टर ने किया आदेश जारी, सिर्फ इतने घंटे ही फोड़ सकते है पटाखे..

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के एसपी के निर्देश पर निरिक्षक प्रवीण चतुर्वेदी, अशीष मिश्रा सहित अन्य स्टाप समिति प्रबधंक के सम्पत्ति की जांच कर रहे है। नौकरी काल में उन्होने अब तक कितनी वेतन शासन से लिए है तथा कमाई से कितानी सम्पत्ति अर्जित की है।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story