- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- एमपी के 15 शहरों में...
एमपी के 15 शहरों में पारा 45 के पार, आगे ऐसे रहेंगे हालात, रीवा-जबलपुर सबसे ज्यादा गर्म
प्रदेश में नौतपा ने लोगों को बेहाल कर दिया है। आसमान से आ रही तपती किरणों के चलते भोपाल सहित प्रदेश के कुछ शहर भट्टी की तरह तप रहे हैं। प्रदेश के 15 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार हो गया है।
शुक्रवार को रीवा और जबलपुर में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 119 साल के रिकार्ड में यह पहला मौका है जब जिले का अधिकतम तापमान इस पायदान पर पहुंचा है। इससे पहले 25 मई 1954 में 46.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था। इधर, मौसम विभाग ने सागर, छतरपुर, दमोह और खरगोन में तीव्र लू चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की मानें तो रीवा और जबलपुर में 46.8, खजुराहो, दमोह, नौगांव, सीधी और सतना 46 डिग्री व ग्वालियर, सागर, उमरिया रायसेन, होशंगाबाद, खरगौन, शाजापुर और राजगढ़ जिले में अधिकतम तापमान 45 के पार हो गया है। इधर, भोपाल में सीजन का सबसे गर्म दिन शुक्रवार रहा।