- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- विक्रम विश्वविद्यालय...
विक्रम विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 दिसम्बर से, निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्र
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की पूरक और विशेष अवसर की परीक्षाएं 15 दिसम्बर से प्रारंभ होंगी। परीक्षाएं 3 जनवरी तक चलेंगी। जिनके लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारित कर दिए गए हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का आयोजन दो पॉलियों में किया जाएगा।
तीन बार हो चुकी हैं स्थगित
बीए, बीकॉम, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स, बीएचएससी, बीबीए, बीसीए, द्वितीय और तृतीय वर्ष की पूरक और विशेष अवसर की परीक्षाएं तीन बार स्थगित की जा चुकी हैं। पुर्नमूल्यांकन परिणाम घोषित नहीं किए जाने के कारण ऐसा निर्णय लेना पड़ा था। इसके पूर्व विक्रम विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 8 दिसम्बर से प्रारंभ की जानी थीं। एग्जाम के लिए परीक्षाा विभाग ने कार्यक्रम घोषित कर संबंधित महाविद्यालयों और परीक्षा केन्द्रों तक भेज भी दिया है।
कैंसिल हुए पेपर आखिरी में होंगे
विक्रम विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं 15 दिसम्बर से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय के मुताबिक परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जो पेपर कैंसिल हुए हैं उनकी परीक्षा आखिरी में ली जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो पॉलियों में किया जाएगा। प्रथम पॉली की परीक्षा सुबह 11 से 2 बजे तक होगी जबकि दूसरी पॉली की परीक्षा का समय दोपहर 3 से 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।
संभाग में बनाए गए सात केन्द्र
परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले प्रत्येक जिले में अग्रणी कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। उज्जैन संभाग अंतर्गत उज्जैन जिले के लिए सुमन मानविकी भवन को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जबकि देवास जिले के छात्रों के लिए शासकीय केपी कॉलेज देवास, शाजापुर जिले के छात्रों के लिए शासकीय बीएसएन कॉलेज शाजापुर, मंदसौर जिले के लिए शासकीय राजीव गांधी कॉलेज मंदसौर, रतलाम के लिए शासकीय कला एवं साइंस कॉलेज रतलाम, नीचम के लिए शासकीय कॉलेज नीमच को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जबकि आगर जिले के छात्र शासकीय कॉलेज आगर परीक्षा केन्द्र में परीक्षा दे सकेंगे।