
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- उज्जैन विक्रम व्यापार...
उज्जैन विक्रम व्यापार मेला: ग्वालियर का रिकॉर्ड टूटा, उज्जैन में 10 हजार करोड़ के 29,334 वाहन बिके; अब 9 अप्रैल तक चलेगा मेला

उज्जैन में विक्रमोत्सव के अंतर्गत 24 फरवरी से आयोजित हो रहा विक्रम व्यापार मेला सफलता के नए आयाम छू रहा है। इस मेले ने रविवार को ग्वालियर में आयोजित होने वाले व्यापार मेले का वर्षों पुराना बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर यहां एक ही दिन में 1,700 वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हुई, जिसके साथ ही मेले में अब तक बिके वाहनों की कुल संख्या 29,334 तक पहुंच गई है। जबकि 41 दिनों तक चले ग्वालियर व्यापार मेले में यह आंकड़ा 28,626 वाहनों का था।
10 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार, ई-वाहनों की धूम
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष मालवीय के अनुसार, विक्रम व्यापार मेले में अब तक 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के वाहनों का कारोबार हो चुका है। बिके हुए वाहनों में 9,000 से ज्यादा दोपहिया वाहन शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार ई-वाहनों की जबर्दस्त मांग देखने को मिली है, जिसमें 7,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर और 1,600 इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। यदि पिछले वर्ष 2024 के आंकड़ों की बात करें तो तब मात्र 59 इलेक्ट्रिक वाहन ही बिके थे। इस वर्ष मेले से उज्जैन आरटीओ को 130 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने बढ़ाई मेले की अवधि, 9 अप्रैल तक मिलेगा लाभ
व्यापार मेले को मिल रही अभूतपूर्व प्रतिक्रिया को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी अवधि बढ़ाने की घोषणा की है। पहले यह मेला 30 मार्च को समाप्त होने वाला था, लेकिन अब यह 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को ही राहत मिलेगी और वे मेले का और अधिक लाभ उठा सकेंगे। मेले में वाहनों और अन्य उत्पादों पर आकर्षक छूट भी जारी रहेगी।