- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- UJJAIN NEWS : शराब...
UJJAIN NEWS : शराब तस्करो के दस्तावेज देख कर पुलिस रह दंग, 65 लाख की शराब जब्त
UJJAIN NEWS : शराब तस्करो के दस्तावेज देख कर पुलिस रह दंग, 65 लाख की शराब जब्त
NEWS DESK UJJAIN : शराब तस्करो के दस्ताबेज देखकर उज्जैन पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक ट्रक से कीमती शराब ले जा रहे थे।
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
UJJAIN जिले की चिमनगंज थाना की पुलिस ने ट्रक में भरी हुई 540 पेटी शराब को जब्त कर लिए है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 65 लाख रूपये पुलिस बता रही है।
पुलिस ने शराब तस्कारी में दो लोगो को गिरफ्तार किए है जबकि फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।
Best Sellers in Health & Personal Care
आटो पार्ट की आड़ में शराब कारोबार
पुलिस ने जिस वाहन से शराब जब्त किए है। उसमें आर्ट पार्ट ले जाने की बिल्टी बनी हुई थी। वाहन कर्मचारियों ने दस्तावेज दिखाते हुए ट्रक में आटो पार्ट भरे होने की जानकारी दी। लेकिन पुलिस ने तलाशी ली तो कीमती शराब पुलिस के हाथ लग गई।
पंजाब से लाई जा रही थी शराब
पुलिस अधिकारियो ने बताया कि ट्रक में भरी हुई शराब पंजाब के जलाधंर से उज्जैन लाई जा रही थी।
UJJAIN पुलिस नाके पर वाहनों की जांच कर रही थी। जैसे ट्रक नाके पर पहुचा और पुलिस जांच पड़ताल करने लगी तो ट्रक चालक भाग खड़ा हुआ।
पुलिस क्लीनर सहित एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।