- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- उज्जैन महाकाल मंदिर के...
उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी के 17 वर्षीय बेटे की हार्ट अटैक से मौत!
Ujjain Mahakal temple priest's 17-year-old son dies of heart attack: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पर जोरो शोरों से निकाली जा रही गेर में उस वक़्त मातम पसर गया जब महाकाल मंदिर के पुजारी के 17 साल के बेटे की मौत हो गई. मृतक का नाम मयंक था जो रंग पंचमी के मौके पर आयोजित गेर में तलवार से कलाबाजी दिखा रहा था. इसी दौरान उसे घबराहट होने लगी और हॉस्पिटल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई.
मयंक सिर्फ 17 साल का था, डॉक्टर ने उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है. वह महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी मंगेश गुरु का बेटा था.
उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी के बेटे की मौत
मामला उज्जैन महाकाल मंदिर कैंपस का है. रंग पंचमी के दिन यहां हर साल की तरह गेर आयोजित हुआ था. जहां गाना-बजाना, कलाबाजी और रंग-गुलाल खेला जा रहा था. इसी दौरान पुजारी मंगेश गुरु का बेटा मयंक भी गेर में तलवार से कलाबाजी दिखा रहा था.
सब कुछ ठीक चल रहा था, अचानक से मयंक को चक्कर जैसा होने लगा, उसे घबराहट महसूस होने लगी थी. उसे असहज देख लोगों को चिंता हुई और मयंक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
डॉक्टर्स के मुताबिक मयंक की मौत साइलेंट अटैक से हुई है. लेकिन इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक आने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है. मयंक एक होनहार लड़का था. जो अपने पिता का उत्तराधिकारी बन सकता था. मयंक के परिवार में अब शोक का माहौल है, उसकी मौत ने मंदिर के सभी पुजारियों को में गहरा शोक भर दिया है.