उज्जैन

एमपी के उज्जैन स्थित जैन मंदिर में चोरों का धावा, प्रतिमा सहित कैश ले गए बदमाश

Sanjay Patel
2 Dec 2022 3:01 PM IST
एमपी के उज्जैन स्थित जैन मंदिर में चोरों का धावा, प्रतिमा सहित कैश ले गए बदमाश
x

बीती रात उज्जैन के नयापूरा जैन मंदिर में चोरों ने धावा बोलकर वहां रखी प्रतिमा सहित कैश पार कर दिया। सुबह जब पुजारी मंदिर खोलने पहुंचे तो इसकी जानकारी हो पाई। जिसकी शिकायत संबंधित पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। घटना की छानबीन के दौरान पुलिस को जैन मंदिर के सीसीटीवी भी बंद मिले जिससे पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।

तीन प्रतिमा व 25 हजार कैश किए पार

जैन मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए यहां विराजित तीन धातु की प्रतिमाएं पार कर दी गईं। इतना ही नहीं दान पेटी में रखे 25 हजार रुपए कैश भी वे अपने साथ ले गए। इसकी जानकारी पुजारी को सुबह हुई जब वह मंदिर पहुंचे। पुजारी प्रकाश दुबे के अनुसार जब वह मंदिर पहुंचे तो भंडारे सहित मुख्य द्वार का दरवाजा टूटा हुआ था।शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाक पर दम कर दिया है। चोर रोजाना चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। पुलिस ने जैन मंदिर में लगे सीसीटीवी की छानबीन की तो वह भी बंद मिले। जिससे पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है। फिलहाल पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है जिससे आरोपियों का पता लगाया जा सके। वहीं पुलिस ने मंदिर घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी लिए हैं।

30 नवंबर को दिनदहाड़े की थी चोरी

शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस जहां चोरों को पकड़ने में हाथ पांव मार रही है तो वहीं चोर दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। गत 30 नवम्बर को ही चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। चोरों द्वारा ऋषि नगर में दिन दहाड़े चोरी करते हुए नकदी सहित सामान व जेवरात पार कर दिए गए थे। ऋषि नगर डीआईजी कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में इस क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरों द्वारा पूर्व में दी गई घटना से पुलिसिया कार्य प्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है। बताया गया है कि ऋषि नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री वीके वैष्णव के घर में दोपहर 3.30 बजे ताला तोड़कर घुसे थे और आधे घण्टे में वारदात को अंजाम देकर निकल गए थे। इस दौरान वैष्णव सहित उनका परिवार एक विवाह समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गए हुए थे।

Next Story