उज्जैन

महाकाल का दर्शन लेने करानी होगी ऑन लाइन बुकिंग, महाशिवरात्रि से सात दिन पहले से बनाई गई है व्यवस्था

महाकाल का दर्शन लेने करानी होगी ऑन लाइन बुकिंग, महाशिवरात्रि से सात दिन पहले से बनाई गई है व्यवस्था
x
उज्जैन। आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। जिसकों लेकर शिव मंदिरों में प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। जिससे इस पावन पर्व पर भक्त पूजा-अर्चना सुविधा से कर सकें। प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ ज्यादा होने की संभावाना है। जिसे देखते हुये प्रशासन ने दर्शन के लिये श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा बनाई है। 

उज्जैन। आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। जिसकों लेकर शिव मंदिरों में प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। जिससे इस पावन पर्व पर भक्त पूजा-अर्चना सुविधा से कर सकें। प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ ज्यादा होने की संभावाना है। जिसे देखते हुये प्रशासन ने दर्शन के लिये श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा बनाई है।

मंदिर के मोबाइल एप पर सात दिन पहले से बुकिंग शुरू हो जाएगी। जो श्रद्धालु प्री-बुकिंग नहीं करा पाए वे मंदिर समिति के काउंटर पर जाकर बुकिंग करा सकेंगे। सामान्य, सशुल्क व पासधारी श्रद्धालुओं को हरसिद्धि चौराहे से प्रवेश मिलेगा। पार्किंग की व्यवस्था जयसिंहपुरा रोड पर त्रिवेणी संग्रहालय के सामने होगी। वीवीआईपी, मीडिया और पुजारी प्रोटोकॉल गेट नंबर 4 से आएंगे और जाएंगे।

भस्मआरती के बाद होगे दर्शन

महाशिवरात्रि पर तड़के भस्मआरती के बाद से दर्शन शुरू होंगे जो लगातार चलेंगे। 11-12 मार्च की रात में महापूजा होने से पट बंद नहीं होंगे। 12 मार्च को तड़के होने वाली भस्मआरती दोपहर 12 बजे होगी। साल में केवल एक बार ही भस्मआरती दोपहर में होती है। इसके पहले तड़के 6 बजे से महाकालेश्वर को फूलों, फलों से बना सेहरा चढ़ेगा, जिसके दर्शन सुबह 11 बजे तक होंगे। इसके बाद भस्मआरती की तैयारी होने से दर्शन रोक दिए जाएंगे। भस्मआरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहने से दोनों दिन भस्मआरती में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

एक बार में 3500 लोगो की बुकिंग

ऑनलाइन प्री-बुकिंग के लिए दो घंटे के हर स्लॉट में 3500 लोगों की बुकिंग होगी। दर्शन सुबह 6 बजे से चालू होंगे। श्रद्धालुओं को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा।

तीसरी ऑख का रहेगा पहरा

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर पहुंच मार्गों पर सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे। जिन पर मंदिर के रास्ते, पार्किंग, सुविधाएं कहां मिलेंगी आदि के दिशा निर्देश होंगे। सभी जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। मंदिर के बाहर पार्किंग, कतारों, मंदिर के भीतर अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों से निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम, स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व महाकाल मंदिर के कंट्रोल रूम से होगी। कतारों के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात होंगे। मंदिर के भीतर निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड और मंदिर समिति के कर्मचारी व्यवस्था संभालेंगे।

Next Story