उज्जैन

MP Ujjain News: महाकाल भक्त हो रहे ऑनलाइन ठगी का शिकार, थाने पहुंचा मामला

Sanjay Patel
20 Nov 2022 4:34 PM IST
MP Ujjain News: महाकाल भक्त हो रहे ऑनलाइन ठगी का शिकार, थाने पहुंचा मामला
x
उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण होने के बाद यहां बड़ी संख्या में देश भर के भक्त पहुंच रहे हैं। पहुंचने पर उन्हें रुकने के साथ भोजन की सुविधा मिल सके जिससे लोग यहां पहले से ही कमरा बुक कर लेते हैं जो ठगी का शिकार हो रहे हैं।

MP Ujjain News: उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण होने के बाद यहां बड़ी संख्या में देश भर के भक्त पहुंच रहे हैं। पहुंचने पर उन्हें रुकने के साथ भोजन की सुविधा मिल सके जिससे लोग यहां पहले से ही कमरा बुक कर लेते हैं जो ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में देश के अन्य राज्यों के भक्तों के साथ फर्जी वेबसाइट बनाकर कमरा बुक करने के नाम पर ठगी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें उड़ीसा के भक्त कमरा बुक करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। इन्हें इसकी वास्तविकता का तब पता चला जब वे उज्जैन पहुंचे।

क्या है मामला

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर के विस्तारीकरण के बाद श्रद्धालुओं को इसके अद्भुत सौंदर्य को निहारने की ललक बढ़ गई है। जिसके चलते यहां काफी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में फर्जी वेबसाइट के जरिए उनके साथ ठगी को भी अंजाम दिया जा रहा है। महाकाल थाना पुलिस के मुताबिक उड़ीसा निवासी प्रोफेसर देवदत्त पिता रामनाथ पात्र उम्र 60 वर्ष ने थाने में आकर शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उज्जैन आने के पहले उनके परिवार ने 17 अक्टूबर को गूगल मैप पर सर्च कर ठहरने के लिए होटल चेक की थी। जिसमें भक्त निवास के नाम से एक वेबसाइट देखकर उसमें दिए मोबाइल नंबर पर कमरा लेने के लिए चर्चा की। जिनके द्वारा दो कमरे बुक कराने के नाम पर 9 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट करवाया गया। पेमेंट होने के बाद प्रोफेसर ने दो परिवार के लिए अलग-अलग कमरे देने को कहा तो संबंधित ने इसके लिए दो कमरे के लिए कुल 9 हजार रुपए ऑनलाइन डालने के बाद बुकिंग करने को कहा। इस दौरान उससे यह भी कहा गया कि जो राशि 9 हजार पहले दी है वह राशि उज्जैन आने पर लौटा दी जाएगी। किंतु संदेह होने पर उन्होंने दो अलग-अलग कमरों के लिए राशि नहीं डाली। प्रोफेसर जब उज्जैन पहुंचे तो उन्हें इस बात का पता चला कि वे ठगी का शिकार हो गए।

पूर्व में भी ठगे जा चुके भक्त

यहां आने वाले लोगों के साथ ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी कई भक्त ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं। देश भर से आने वाले भक्त जब पहले से ही अपने रहने के साथ खाने के लिए ऑनलाइन दिखने वाली होटल बुकिंग का चयन करते हैं तो इसे फर्जी बनाई गई वेबसाइट के जरिए वह ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसके पूर्व भी होटल की फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी का मामला श्रावण मास में सामने आया था। इतना ही नहीं महाकाल मंदिर प्रशासन की जो धर्मशाला निर्माण के चलते टूट चुकी है उसके नाम पर भी ऑनलाइन बुकिंग कर बदमाशों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

Next Story