उज्जैन

MP News: विश्वविद्यालय के कन्या छात्रावास में घुसे अनजान व्यक्ति फिर क्या हुआ जान लें

Sanjay Patel
19 Nov 2022 2:47 PM IST
MP News: विश्वविद्यालय के कन्या छात्रावास में घुसे अनजान व्यक्ति फिर क्या हुआ जान लें
x
उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के रमाबाई कन्या छात्रावास में चार-पांच की संख्या में अनजान व्यक्ति घुस गए। जिसके बाद छात्रावास परिसर में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई।

MP Ujjain News: उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के रमाबाई कन्या छात्रावास में चार-पांच की संख्या में अनजान व्यक्ति घुस गए। जिसके बाद छात्रावास परिसर में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। जिसकी सूचना विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दी गई। इस दौरान जब अधिकारी छात्रावास पहुंचे तो अनजान व्यक्तियों को छात्रावास की ऊपरी मंजिल पर पाया गया। बगैर सूचना कन्या छात्रावास में अनजान व्यक्तियों के प्रवेश मामले में अब विश्वविद्यालय प्रशासन कलेक्टर से शिकायत करेगा।

आजाक वार्डन ने बताया निरीक्षण करने आए हैं

अनजान व्यक्तियों के कन्या छात्रावास में प्रवेश की सूचना आदिम जाति कल्याण विभाग की वार्डन को दी तो बताया गया कि विभाग के कुछ लोग छात्रावास का निरीक्षण करने आए हैं। यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि कन्या छात्रावास में किसी भी व्यक्ति को जाने को इजाजत नहीं है। यदि इस दौरान निरीक्षण भी किया जाता है तो इसकी सूचना पूर्व से दी जाती है। यहां पहुंचे लोगों की सूचना विश्वविद्यालय के छात्रावास की वार्डन या किसी अधिकारी को पूर्व से नहीं दी गई थी।

छात्रावास में रहती हैं आजाक व विश्वविद्यालय की छात्राएं

बताया गया है कि विश्वविद्यालय के रमाबाई कन्या छात्रावास में निचले हिस्से विश्वविद्यालय की छात्राएं रहती हैं। वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग की छात्राएं भी यहां रह रही हैं। छात्रावास की ऊपरी मंजिल पर 15 कमरों में आजाक की लगभग 60 छात्राएं हैं। जिसके चलते यहां हमेशा विवाद की स्थिति निर्मित होती है। इस दौरान विश्वविद्यालय की छात्राओं ने आजाक छात्राओं पर अभद्र व्यवहार की भी शिकायतें की हैं। उनका कहना है कि आजाक विभाग की छात्राएं छात्रावास के नियमों का पालन भी नहीं करती हैं। यहां तक कि छात्रावास में लड़के भी प्रवेश कर जाते हैं। जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने आजाक को पहले भी कई बार पत्र के माध्यम से छात्रावास खाली करने को भी कहा है।

इनका कहना है

इस संबंध में उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार का कहना है कि रमाबाई छात्रावास की ऊपरी विंग को खाली करने के लिए आजाक विभाग को पत्र दिया गया था। विश्वविद्यालय में ही इस बार बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रवेश लिया है। जिनको ठहराने के लिए जगह नहीं है। विश्वविद्यालय के छात्रावास में आदिम जाति कल्याण विभाग की छात्राएं ठहरी हैं। छात्रों की बढ़ रही संख्या के चलते आदिम जाति कल्याण विभाग को ऊपरी विंग खाली करने के लिए कहा गया है।

Next Story