उज्जैन

MP News: जांच दल आने की भनक लगी तो रातोंरात बदल दिए टूटे पलंग व फटे बिस्तर

Sanjay Patel
29 Nov 2022 5:03 PM IST
MP News: जांच दल आने की भनक लगी तो रातोंरात बदल दिए टूटे पलंग व फटे बिस्तर
x
एनक्यूएएस के राष्ट्रीय दल के आने की भनक लगते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में रातोंरात टूटे पलंग व फटे बिस्तर बदल दिए गए। वहीं अधिकारियों को कहीं कमी नजर न आए इसकी व्यवस्था भी बनाने में चिकित्सा अधिकारी मशगूल रहे।

MP Ujjain News: एनक्यूएएस के राष्ट्रीय दल के आने की भनक लगते ही उज्जैन के स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में रातोंरात टूटे पलंग व फटे बिस्तर बदल दिए गए। वहीं अधिकारियों को कहीं कमी नजर न आए इसकी व्यवस्था भी बनाने में चिकित्सा अधिकारी मशगूल रहे। राष्ट्रीय दल के अधिकारियों ने जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल प्रारंभ कर दी है। छह सदस्यीय टीम में महाराष्ट्र व पटना के तीन विशेषज्ञ, मध्यप्रदेश से एक और इंदौर से दो सदस्य आए हैं। टीम के सदस्यों द्वारा तीन हिस्सों में बंटकर निरीक्षण किया गया। इसमें एक टीम जिला अस्पताल तो दूसरी व तीसरी टीम द्वारा चरक अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी गईं।

एसएनसीयू की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

राष्ट्रीय दल के निरीक्षण से मरीजों को थोड़ा राहत मिली है। पहले जहां टूटे पलंग और फटे बिस्तर पर मरीजों को भर्ती होकर उपचार कराना पड़ता था तो वहीं अब मरीजों को नया बेड मिलने से राहत की सांस ली है। टीम द्वारा एसएनसीयू, शिशु रोग विभाग, गायनिक ऑपरेशन थिएटर आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टॉफ से टीम द्वारा सवाल किया गया कि अस्पताल में इंफेक्शन फैला तो उसे रोकने के लिए क्या उपाय किए जाएंगे। जिस पर स्टाफ ने इंफेक्शन कंट्रोल की तकनीक के बारे में बताया। टीम ने एसएनसीयू की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर किया है।

मिल सकता है कायाकल्प अवार्ड

सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा और उनकी टीम द्वारा गत 15 दिनों से तैयारियां बनाई जा रही थीं। जिला अस्पताल के अंतर्गत संचालित करीब 17 विभागों का निरीक्षण किया जाकर नंबर दिया जाना है। जिसके आधार पर रैंकिंग तय होगी। यदि व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं तो उज्जैन को कायाकल्प अवार्ड मिल सकता है। अवार्ड के तहत इनाम स्वरूप जिला अस्पताल को 50 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। जिसका उपयोग जिला अस्पताल व चरक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा किए जाने में किया जा सकता है। टीम द्वारा अभी आगे भी निरीक्षण किया जाएगा। टीम में डॉ. जगदीश सिंह, डॉ. पल्लवी रेड्डी, डॉ. अनिता शर्मा, डॉ. अभिषेक जूनवाल, डॉ. संदीप शर्मा आदि शामिल रहे।

Next Story