- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- महाकाल की सवारी पर...
महाकाल की सवारी पर थूकने वाले अदनान मंसूरी के घर पर चला बुलडोजर! तीन गिरफ्तार
महाकाल सवारी पर थूकने का मामला: महाकाल सवारी पर छत से थूकने वाले तीन मुस्लिम आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महाकाल सवारी पर थूकने और कुल्ला करने वाले बालिग आरोपी अदनान मंसूरी के घर पर बुधवार को बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी अंजाम दी गई. इस दौरान प्रशासन ने ढोल-नगाड़े के साथ आरोपी के घर तो ध्वस्त कर दिया।
अदनान उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो #महाकाल का..!
— Kreately.in (@KreatelyMedia) July 19, 2023
उज्जैन में महाकाल सवारी में भक्तों पर थूकने वाले अदनान के मकान पर चलाया गया #बुलडोज़र #Video pic.twitter.com/Xju9F4Mtnb
मामला सोमवार शाम 6:30 बजे का है. सावन का दूसरा सोमवार था. भगवान महाकाल की सवारी निकल रही थी. इस दौरान टंकी चौक मार्ग में मौजूद एक घर की छत पर तीन लड़के खड़े थे. जो महाकाल की सवारी पर थूक रहे थे, पानी से कुल्ला का रहे थे. किसी ने इन तीनों की घटिया हरकत को वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद उज्जैन पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीन मुस्लिम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमे से दो नाबालिग थे जिन्हे बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया और बालिग आरोपी अदनान मंसूरी को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेज दिया गया
सावन सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी में भक्तों पर थूकने वाले 3 जिहादियों पर मामा का कड़ा एक्शन।
— Prashant Umrao (@ippatel) July 18, 2023
यदि 'शिव' के राज में शिव भक्तों के साथ ओछी हरकत करोगे तो सात पुश्तें पानी के लिए तरस जाएगी। pic.twitter.com/XI8nusYGkS
मध्य प्रदेश के उज्जैन में 'श्री महाकाल जुलूस' पर बालकनी से थूकने के मामले में तीन इस्लामवादियों को गिरफ्तार किया गया।
— Manish Thadhani (@ManishThadhani1) July 18, 2023
बताया जा रहा है कि हिंदू देवता की सवारी पर थूकते हुए कैमरे में कैद हुए #अदनान, #सुफियान और #अशरफ के अवैध घरों को गिराने की कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। pic.twitter.com/uyFw02c6PZ
महाकाल सवारी पर थूकने वाले का घर गिरा दिया
बुधवार को उज्जैन प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर आरोपी अदनान मंसूरी के घर पहुंची। लोगों को घर से बाहर निकालने के बाद घर के अतिक्रमण वाले हिस्से पर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान पुलिस ने ढोल-नगाड़े बजवाए ताकी आसपास रहने वाले लोगों को दोबारा ऐसा कृत्य करने के बारे में सोचने से भी डर लगे