- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- उज्जैन: महाकाल मंदिर...
उज्जैन: महाकाल मंदिर के बाहर युवक पर चाकू से हमला, मौत
शनिवार को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के बाहर एक दुकानदार ने मामूली विवाद के चलते पति-पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. भस्मारती गेट पर हुई इस घटना में दुकानदार ने महाकाल के दर्शन करने आए युवक को बेरहमी से चाकू मारे. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि, बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
मृतक का नाम विष्णु बताया जा रहा है और पत्नी का नाम पूजा है. पुलिस के मुताबिक, 2-3 दिन पहले महाकाल मंदिर के बाहर ही युवक का आरोपी दुकानदार से किसी मसले पर विवाद हो गया था. जिसके बाद शनिवार को जब विष्णु अपने परिवार के साथ मंदिर आया तो आरोपी ने चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली. वहीं, हमले के दौरान बीचबचाव करने आई मृतक की पत्नी घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इस घटना के बाद मंदिर के बाहर अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी अमित त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि बीते कुछ महीनों में जिस तरह से महाकाल मंदिर के बाहर विवाद और झगड़े हो रहे हैं. इस तरह की घटना की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी.
आपको बता दें कि जिस जगह पर ये पूरी घटना हुई है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस थाना और पुलिस चौकी है, लेकिन इसके बावजूद महाकाल मंदिर के बाहर इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है. बीते कुछ वक्त से मंदिर परिसर के बाहर झगड़ा, मारपीट और चाकूबाज़ी के घटनाएं आम हो गई हैं.