दुनिया के सबसे छोटे देश जो आपके शहर क्या मोहल्ले से भी छोटे हैं, लेकिन बेहद खूबसूरत हैं
Worlds Smallest Countries: वैसे तो इस दुनिया में 195 देश हैं, हम लोग लोगों को सिर्फ बड़े देश जैसे रूस, USA, कनाडा, चाइना, ऑस्ट्रेलिया और कुछ गिनती भर के देशों के बारे में मालूम है, लेकिन इस दुनिया में कुछ इत्तु-इत्तु से छोटू देश हैं जो आपके शहर या फिर मोहल्ले से भी छोटे हैं लेकिन खूबसूरती में इनका कोई तोड़ नहीं है। तो चलिए दुनिया के ऐसे देशों के बारे में जानते हैं जो बहुतई छोटे हैं। और लास्ट वाला देश तो आपको चौका देगा।
1. Palau
पेसिफिक ओशन यानी के प्रशांत महासागर के पश्चिम में बसा यह देश 340 द्वीपों से मिलकर बना है, Palau को तीन हज़ार साल पहले Filipino से विस्थापित हुए लोगों ने अपना घर बनाया था. यह देश काफी खूबसूरत है और चारों तरफ समुद्र से घिरा हुआ है, यहां 130 शार्क्स की ऐसी प्रजाति मिलती हैं जो बाकी दुनिया के लिए विलुप्त हो चुकी हैं। यहां Golden Jellyfish भी मिलती है। इस देश का क्षेत्रफ़ल सिर्फ 495 वर्ग किलोमीटर है और यहां सिर्फ 21,977 लोग रहते हैं।
2. Ninu
New Zealand के पूर्वोत्तर में मौजूद इस छोटे से देश का नाम Ninu है, जहां सिर्फ 1,624 लोग रहते हैं. इस देश को New Zealand का संरक्षण मिला है और इसी पर Ninu की अर्थव्यवस्था टिकी हुई है, लेकिन यह देश काफी खूबसूरत है। इस देश में सिर्फ 2 रेसलर हैं जो कई सालों से सिर्फ एक दूसरे से फाइट करते हैं। देश का क्षेत्रफ़ल 261.5 वर्ग किलोमीटर है
3. Saint Kitts and Nevis
इस देश का दूसरा नाम Federation of Saint Christopher and Nevis है। यह वेस्टइंडीज़ में मौजूद है, जो दो द्वीपों से मिलकर बना है। अगर आपको इस देश की नागरिकता चाहिए तो इसके लिए आपको 2,50,000 हज़ार डॉलर का चीनी मिल में इन्वेस्टमेंट और 4,00,000 डॉलर की संपत्ति खरीदनी पड़ती है। इस देश में सिर्फ 54,821 लोग रहते हैं और इसका क्षेत्रफ़ल 261 वर्ग किलोमीटर है।
4. Tuvalu
यह देश सिर्फ 26 किलोमीटर मैं फैला है और यहां सिर्फ 11.097 लोग रहते हैं, यह देश प्रशांत महासागर में मौजूद है और 3 द्वीप एवं 6 प्रावलद्विप से बना है। यहां कि 50% जनसंख्या राजधानी Fanafuti में रहती है
5. The Principality of Seborga
यह देश सिर्फ 14 किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में फैला है, और यहां सिर्फ 320 लोग रहते हैं. The Principality of Seborga के राजा हैं Prince Marcello 1. यहां 3 लोगों की सेना है और 1 रक्षामंत्री 2 सीमा रक्षक है।
6. The Republic of Molossia
इस देश में सिर्फ 34 लोग रहते है, और इसका इलाका 5,300 वर्ग मीटर है। यह अमेरिका के अंदर बसा एक राज्य है।
7.San Marino
यहां सिर्फ 33 हज़ार लोग रहते हैं, और इसका इलाका सिर्फ 61 किलोमीटर है। यह इटली के उत्तरी भाग में बसा है, GDP के हिसाब से यह दुनिया का सबसे अमीर देश है और इसके ऊपर कोई कर्ज नहीं है। और यहां जितने लोग हैं उनसे ज़्यादा तो यहां गाड़ियां हैं।