Travel Without Confirm Ticket : दिवाली-छठ पूजा में घर जाना है, और टिकट कन्फर्म नहीं है, वेटिंग टिकट में ऐसे करें यात्रा
How To Travel in Train without Confirmed Ticket : त्यौहारों के समय यात्राएं करना आम बात है, खासकर की दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के समय तो और भी भीड़ होती है, और अगर ऐसे में ट्रेन का टिकट (Train Ticket) कन्फर्म न हो और वेटिंग (Waiting Ticket) में हो तब तो ट्रेन से जाने की आशा छोड़नी पड़ जाती है, चूंकि ट्रेन (Train) की यात्रा काफी ज्यादा सुविधाजनक होती है, और उसमें खाने-पीने और टॉयलेट आदि की भी व्यवस्था होती है, जिससे की लम्बी यात्रा में भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है, लेकिन अगर आपका टिकट कन्फर्म नहीं है और वेटिंग मे है, तो भी आप यात्रा कर सकते हैं (Travel Without Confirmed Ticket), क्योंकि रेलवे में इसके लिए भी नियम है (Railway Rules) ;
How To Travel In Train Without Confirmed Ticket : फेस्टिव सीजन में बहुत से लोग एक से दूसरे शहर में जाते हैं, ऐसे में सभी के टिकट कन्फर्म नहीं हो पाते हैं। तो अगर ऐसे में आपका टिकट वेटिंग का है तो आपको रेलवे के नियम के मुताबिक रेलवे काउंटर से वेटिंग का टिकट लेना होगा, जिसके बाद आप यात्रा कर सकते हैं (How Can We Travel With Waiting List Ticket)।
Can We Travel With Waiting List Ticket Booked Online :ऑनलाइन वेटिंग के टिकट (Online Waiting Ticket Railway Rules) पर आप यात्रा नहीं कर सकते हैं। क्योंकि ऑनलाइन वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) यात्रा के लिए मान्य नहीं है। और अगर आपको असुविधा से बचना है रेलवे से रिफंड ले सकते हैं।
सीट भी मिल सकती है?
Can We Travel In Waiting Ticket? अगर आपने रेलवे की खिड़की से ही वेटिंग का टिकट लिया है, तो TTE आपको ऐसे स्थिति में यात्रा करने से मना नहीं कर सकते। और अगर कोई सीट खाली है तो टीटीई से बात करके वह सीट ले सकते हैं .
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher