Tourism

बेहद कम खर्च में कर सकते है चारों धाम की यात्रा, IRCTC के टूर पैकेज में हवाई यात्रा के साथ शानदार खाना भी शामिल

IRCTC Shri Ramayan Yatra Train
x
IRCTC Char Dhaam Yatra Tour Package: आईआरसीटीएस चारो धाम की यात्रा के लिए टूर पैकेज लेकर आया है

IRCTC Char Dhaam Yatra Tour Package: अगर आप चारों धाम की यात्रा करने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की है, क्योकि आईआरसीटीएस चारधाम यात्रा का टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें यात्री को हवाई यात्रा करने का न सिर्फ मौका मिलेगा बल्कि उसे अच्छे होटल का खाना और नाश्ता दी दिया जाएगा। पूरी यात्रा के दौरान आईआरसीटीएस आपका पूरा ध्यान रखेगा।

13 दिन की होगी यात्रा

जानकरी के तहत आईआरसीटीएस ने जो टूर पैकेज तैयार किए है उसमें तीर्थ यात्रियों की यात्रा 12 रात एवं 13 दिन की होगी। 6 सिंतबर से शुरू हो रही यह यात्रा बैंगलुरू से प्रारंभ हो रही है। आईआरटीसीएस सिंतबर एवं अक्टूबर माह में यह यात्रा तीर्थ यात्रियों को करवाने जा रहा है।

इन तीर्थ स्थलों की होगी यात्रा

आईआरसीटीएस ने इस टूर पैकेज का नाम चारधाम यात्रा रखी है। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को बद्रीनाथ, बरकोट, देव प्रयाग, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, केदारनाथ, मायापुर, सीतापुर, उत्तरकाशी, यमुनोत्री की सैर कराई जाएगी।

59850 रूपये में करें यात्रा

जानकारी के तहत आईआरसीटीएस ने चारधाम यात्रा का जो टूर पैकेज लाया है उसके तहत यात्री को 59850 रूपये उसे खर्च करने होगे। इसके बाद उसे खाना और नाश्ता आदि की कोई चिंता नही करनी पड़ेगी, क्योकि उसे उक्त पैकेज में ही सब कुछ मिलेगा।

Next Story