Moon Hotel Dubai: दुबई में चांद जैसा होटल बन रहा, लागत सुनकर आपकी बुद्धि खुल जाएगी
Moon Hotel Dubai: यूनाइटेड अरब अमीरात मतलब UAE जहां पानी से ज़्यादा पैसा है. इसी लिए यहां के लोग और सरकार पानी की तरह पैसा बहाते हैं. दुबई दो चीज़ों के लिए बड़ा फेमस है टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्टर। अब दुबई में एक जगह ऐसी भी है जहां दुनिया के 7 अजूबों का हूबहू रेप्लिका बना हुआ है, UAE के पास खुद का ताजमहल है, एलफिल टॉवर है और यहां तक की स्टैचू ऑफ़ यूनिटी भी है. बस खुद का चांद नहीं था इसी लिए अब दुबई वाले अपना पर्सनल मून बनाए दे रहे हैं.
दुबई में चांद जैसा दिखाई देने वाला होटल
Dubai Moon Hotel: दुबई में चांद जैसा दिखाई देने वाला होटल बन रहा है, यह बिलकुल ही वैसा दिखाई देगा जैसा चांद जमीन में उतर आया है. सबसे बढ़िया उन लोगों के लिए हुआ है जिनकी लवर कहती है मुझे चांद लाकर देदो, वो लोग अपनी गर्लफ्रेंड को Dubai Moon Hotel ला सकते हैं.
Dubai is spending $5 BILLION on a Moon resembling resort 😳‼️ pic.twitter.com/RKSHWgjzxX
— RapTV (@Rap) September 10, 2022
अरेबियन रिपोर्ट्स की माने तो दुबई में जो चांद जैसा दिखाई देने वाला होटल होगा वह 735 फ़ीट ऊंचा होगा और इसे बनाने में सिर्फ 45 महीने लगेगें। इस होटल में वो सब कुछ होगा जो एक 5 स्टार होटल में होता है। ऐसा अनुमान है कि इस मून होटल को देखने के लिए हर साल 2.5 मिलियन लोग आएंगे
टॉप फ्लोर के 23% हिस्से में बस नाइट क्लब होगा और इसके अलावा, जिम, पार्क, सिनेमाहॉल, गार्डन, लक्सरी कमरे होंगे। दुबई सरकार का मानना है कि मून होटल बनने के बाद यहां का टूरिज्म सेक्टर और भी बढ़िया हो जाएगा
मून होटल बनाने में कितना खर्चा होगा
Dubai Moon Hotel Cost: दुबई के मून होटल को कनाडा की कंपनी बनाएगी, और इसकी लागत 5 बिलियन डॉलर होगी 5 बिलियन डॉलर मतलब मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से 4 बिलियन कम. मतलब 5 हज़ार करोड़ डॉलर बस. इतने में यह बनकर तैयार हो जाएगा