Tourism

कबाड़ हवाई जहाज से बना दिया लग्जरी होटल! एक रात का किराया 6 लाख रुपए

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
31 Jan 2023 9:00 PM IST
Updated: 2023-01-31 15:30:38
कबाड़ हवाई जहाज से बना दिया  लग्जरी होटल! एक रात का किराया 6 लाख रुपए
x
Luxury hotel made from junk airplane: इस कबाड़ हवाई जहाज को चीन खरीद रहा था, लेकिन दूसरे शख्स ने इसे खरीद कर होटल बना दिया

Luxury hotel made from junk airplane: कबाड़ से जुगाड़ होने के कई तरीके आपने देखे होंगे, कोई वेस्ट मटेरियल से सड़क बना रहा है तो कोई घर के डेकोरेटिव आइटम लेकिन हम ऐसे शख्स की बात आपको बताने वाले हैं जिसने पूरे के पूरे हवाई जहाज के कबाड़ को लग्जरी होटल में तब्दील कर दिया। जिस एयरप्लेन के कबाड़ को चीन खरीदने जा रहा था उसे किसी दूसरे व्यक्ति ने कबाड़ के भाव खरीद लिया और उसे होटल बना दिया।

कबाड़ पड़े हवाई जहाज को बना दिया होटल

दरअसल, इस शख्स ने एक हवाई जहाज खरीदा, जो कबाड़ हो चुका था. इसके बाद इसने उस कबाड़ जहाज को एक लग्जरी होटल में तब्दील कर दिया, जहां रुकने के लिए लोग एक रात के लाखों रुपये देते हैं.

Daily Star की रिपोर्ट के अनुसार कबाड़ हवाई जहाज को लग्जरी होटल बनाने का कारनामा फेलिक्स डेमिन नाम के एक बिजनेसमैन ने किया है. फेलिक्स डेमिन डोनेशिया के बाली में 'न्यांग न्यांग' नामक बीच पर 500 फीट ऊंचे टीले पर एक हवाई जहाज खड़ा कर दिया है. जिसे होटल का रूप दे दिया गया है.

यह कबाड़ Boeing 737 प्लेन हुआ करता था. ये मंडाला एयरलाइंस का विमान था, जिसे कबाड़ के भाव में चीन को बेचा जा रहा था. फेलिक्स को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने इसे खरीद कर इसकी मरम्मत करवाने का फैसला किया.. इसे खरीदने के बाद उन्होंने इसकी मरम्मत करवा कर इसे ऐसी जगह पर रखवाया जहां ये पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने.

पहले तो यह सिर्फ एक शो पीस था, जहां लोग आते थे और इसमें चढ़कर बाली शहर का खूबसूरत नजारा लेते थे. और प्लेन के साथ तस्वीर लेते थे. सितंबर 2021 में ये कबाड़ का प्लेन खूबसूरत रूप लेकर पर्यटकों के लिए तैयार कर दिया गया

आज हवाई जहाज का यह कबाड़ एक लग्जरी होटल बन गया है जो बाथरूम, किचन, स्विमिंग पूल, फ्री वाईफाई आदि जैसी सारी सुख-सुविधाओं से लेस है. इस होटल को प्राइवेट जेट विला का नाम दिया गया है

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story