Hyderabad की इन मार्केट में नहीं घूमा तो समझो जिंदगी में कुछ नहीं किया..
हैदराबाद (Hyderabad) : अगर आप घूमने के शौक़ीन है तो आपको हैदराबाद जरूर घूमना चाहिए. शॉपिंग का नाम सुनते ही लड़के हो या लड़कियों दोनों के होंठो में मुस्कान आ जाती है. आज हम आपको हैदराबाद के कुछ फेमस बाजारों के बारे में बताने जा रहे है. जहां सस्ते दामों में दुनिया भर की चीज़े उपलब्ध है.
मोजम जाही बाजार हैदराबाद
इस बाजार की खासियत यह है की यहाँ सस्ते दामों में फल मिलते है. यही नहीं दुनिया भर के किस्म के फल यहाँ उपलब्ध है. इन फलो का आनंद लेने लोग दूर-दूर से आते है.
बेगम बाजार हैदराबाद
बेगम बाजार की बात करे तो यहाँ घर की सजावट, इत्र, ज्वेलरी आदि का सामान आसानी से मिल जाएगा।
लाड बाजार हैदराबाद
लाड बाजार की बात करे तो यहाँ दुनिया भर की चूडियो का बाजार है. जो महिलाओ के लिए खास बाजार कहा जाता है. यहां आसानी से चूड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, रेशम की साड़ियां, इत्र, बर्तन आदि मिल जाते है.
सुल्तान/ कोटी बाजार हैदराबाद
सुलतान कोटी की बात करे तो यहाँ भी महिलाओ के लिए काफी कुछ है. जिसे हर महिला को जरूर देखना चाहिए. यहां पर महिलाएं और लड़किया आसानी से हैंडबैग, फुटवियर, ज्वेलरी, घर का अन्य सामान खरीद सकती है.