3 घंटे में मंदिर के लिए जुटे 150 करोड़, जानें कैसे हुआ ये...
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में आरक्षण के लिए गुजरात में सार्वजनिक प्रदर्शन करने वाला पाटीदार समुदाय एक बार फिर चर्चा में है.
गुजरात में पाटीदारों के विश्व उमिया फाउंडेशन (वीयूएफ) ने मंदिर और कम्युनिटी कॉम्प्लेक्स के लिए सिर्फ तीन घंटे में 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
रविवार को पाटीदार समाज के लोगों ने वीयूएफ की बैठक बुलाई थी.
इस बैठक में लोगों से अहमदाबाद में 40 एकड़ में बनाए जाने वाले उमियाधाम मंदिर के लिए दान की अपील की गई.
कई लोग मंदिर के लिए दान देने के लिए आगे आए. आपको बता दें कि औसतन हर मिनट 84 लाख रुपये दान दिए गए. उमियाधाम में कड़वा पाटीदारों की कुलदेवी उमिया माता का भव्य मंदिर बनाने की योजना है.
इसके साथ यहां अस्पताल, स्पोर्ट्स और कल्चर कॉम्प्लेक्स, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और लड़के-लड़कियों के लिए हॉस्टल भी बनाए जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट की लागत करीब एक हजार करोड़ रुपए है. अमेरिका में होटल चलाने वाले सीके पटेल इस अभियान के संयोजक हैं.
उमिया फाउंडेशन ने इस इवेंट में 100 करोड़ रुपए जुटाने की अपील की थी, पर 150 करोड़ का दान मिला.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें से 51 करोड़ रुपये मुंबई के एक पटेल परिवार ने दिए. यह परिवार गोरेगांव में 7 साल पहले उमिया माता के मंदिर के लिए जमीन भी दे चुका है. वहीं हरिद्वार में उमिया धाम बनाने के लिए 71 लाख रुपए दान किए थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मंदिर परियोजना से जुड़े 250 ट्रस्टियों ने 25 लाख या उससे ज्यादा देने का वचन दिया है.