दुनिया के ऐसे 21 देश जहां आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के बदौलत ड्राइव कर सकते हैं
In Which Countries Indian Driving License Is Legal: कहीं भी ट्रेवल करने के लिए ड्राइविंग सबसे बढ़िया साधन हैं, जरा सोचिये विदेशी सड़कों में अगर आप खुद कार या बाइक चलाएं तो सफर में कितना मजा आएगा, कई देशों में विदेशियों को तबतक खुद से कार चलाने की इजाजत नहीं मिलती हैं जबतक आप वहां की अथॉरिटी से नया DL नहीं बनवा लेते। लेकिन दुनिया में ऐसे 21 देश हैं जहां इंडियन ड्राइविंग को मान्यता मिली हुई है. मतलब विदेश की सड़कों में भी आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस के बदौलत बेफिक्र होकर कार चला सकते हैं.
किन देशों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस वैद्य है
In which countries Indian driving license is valid: आज हम आपको ऐसे 21 देशों के बारे में बताने वाले हैं जहां आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से कार ड्राइव कर सकते हैं.
Foreign Countries Which Allow To Drive With An Indian Driving License:
1. जर्मनी
जर्मनी देश में आप इंडियन लाइसेंस की मदद से 6 महीने तक ड्राइव कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको अपने DL की German या English में कॉपी करानी होगी
2. यूनाइटेड किंगडम
यूनाइटेड किंगडम (UK) में आप इंडियन DL से एक साल तक के लिए ड्राइव कर सकते हैं, वहीं UK के तीन जैसे जैसे स्कॉटलैंड, इंग्लैंड और वेल्स में भी आपको इंडियन DL से ड्राइव करने की अनुमति मिलती है
3. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया देश में भी तीन महीने के लिए भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये आप कार चला सकते हैं. वहां कार चलाने में और भी आसानी होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में भी भारत की तरह लेफ्ट साइड स्टेयरिंग होती है. बस यहां भी आपको DL की इंग्लश कॉपी करनी होगी
4. न्यू जीलैंड
न्यू जीलैंड में भी आप एक साल के लिए अपने देश के DL से कार चला सकते हैं, बल्कि यहां हर देश के लोगों के लिए यही छूट है
5. स्विट्ज़रलैंड
स्विटज़रलैंड में भी एक साल के लिए आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से ड्राइव कर सकते हैं, यहां भी DL की इंग्लिश कॉपी मांगी जाती है
6. साऊथ अफ्रीका
साऊथ अफ्रीका में भी आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से ड्राइव कर सकते हैं
7. स्वीडन
स्वीडेन देश की सरकार भी आपको भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस होने पर ड्राइव करने की इजाजत देती है. अलबत्ता आपका DL English, Swedish, German, French या Norwegian.भाषा में होना चाहिए
8. सिंगापोर
सिंगापोर की सरकार भी विदेशी नागरिकों को उनके देश के DL से अपने देश में कार चलाने की अनुमति देती है, जिसका पीरियड एक साल का होता है
9. होन्ग कॉन्ग
आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस होने पर होन्ग कॉन्ग में लीगली एक साल तक ड्राइव कर सकते हैं
10. मलेशिया
भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मलेशियाई सड़कों का मजा ले सकते हैं, बस DL को इंडियन एम्बेसी मलेशिया से अप्रूवल मिलना चाहिए
11. यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका
USA में भी एक साल के लिए भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से ड्राइव करने की अनुमति मिलती है.
12. फ़्रांस
फ़्रांस देश की सरकार विदेशियों को अपने देश में ड्राइव करने की इजाजत देती है बस DL फ्रेंच भाषा में कॉपी होना चाहिए
13. स्पेन
आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से स्पेन की सड़कों में घूम सकते हैं
14. भूटान
भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये भूटान की वादियों का खुद से ड्राइव करते हुए मजा लिया जा सकता है
15. फ़िनलैंड
दुनिया का सबसे खुशहाल देश फ़िनलैंड आपको भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से अपने देश में ड्राइव करने की स्वतंत्रता देता है बस आपका हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए
16. मोरिशियस
मोरिशियस में भी आप एक साल तक भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के बदौलत ड्राइव कर सकते हैं
17. इटली
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट लेने के बाद भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से आप इटली धूम सकते हैं
18. आयरलैंड
आयरलैंड यूरोपीय और EEA देशों द्वारा अप्रूव्ड DL से अपने देश में ड्राइव करने की इजाजत देता है
19. नॉर्वे
नॉर्दन लाइट्स की जमीन मतलब नॉर्वे में भी टूरिस्ट खुद से ड्राइव कर सकते हैं, भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस को यहां तीन महीने के लिए वेलिड माना जाता है
20 आइसलैंड
आइसलैंड की वादियों में खुद से ड्राइव करने के लिए भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की मदद ली जा सकती है
21. कनाडा
कनाडा में भी इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस को मान्यता मिली है, आप बेफिक्र होकर कनाडा में कार चला सकते हैं.