रीवा: महामृत्युंजय शिवलिंग में चढ़ाया चांदी का मुकुट और छत्र
रीवा के दीक्षित परिवार ने साढ़े तीन किलो चांदी का छत्र व मुकुट बनवाकर किया दान
रीवा। दो लाख रुपये कीमत का चांदी का छत्र एवं मुकुट महामृत्युंजय मंदिर में चढ़ाया गया है। रीवा शहर के नेहरू नगर में रहने वाले मोहनलाल दीक्षित के परिवार ने किला प्रांगण के महामृत्युंजय मंदिर में स्थित शिवलिंग पर शुद्ध चांदी से बना साढ़े तीन किलो का छत्र व मुकुट विधिवत पूजा अर्चना कर वहां उपस्थित पंडितों के मंत्रोचार के बीच भगवान शिव को अर्पित किया है।
गौरतलब है कि रीवा के ही उपरहटी मोहल्ले में रहने वाली सुमित्रा देवी एवं चन्द्रभूषण वाजपेयी की पुत्री मीना वाजपेयी का बचपन से ही शिव भक्ति व महामृत्युंजय जी के प्रति अगाध आस्था रही है और नियमित मंदिर जाती रही हैं। वहीं 5 मई 1948 को रीवा के मोहनलाल दीक्षित से हुई शादी के बाद भी छ: पुत्रों व दो पुत्रियों से भरपूर परिवार के बीच रहते हुए भी भगवान शिव के प्रति आस्था व विश्वास के साथ पूजा अर्चना करती रहीं।
अभी गत एक जुलाई 2018 को उनका देहांत हो गया था और उनकी इच्छा और मनोकामना के चलते उनके परिवार के सदस्यों ने यह कार्य किया है। महामृत्युंजय मंदिर में पूजा अर्चना के समय स्वयं पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह, मुय पुजारी वंशपती प्रसाद त्रिपाठी सहित दीक्षित परिवार के रमाकांत दीक्षित, कृष्णकांत दीक्षित, कमलाकांत दीक्षित, विष्णुकांत दीक्षित, संतोष दीक्षित, सुनील दीक्षित, रंजना आदि उपस्थित थे। इस दौरान भण्डारा भी हुआ।